रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ.प्र.) : कछवां आदर्श नगर पंचायत में स्थित है मदरसा हिदायतुल इस्लाम में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरपीएल प्रशिक्षण के माध्यम से सिलाई कढ़ाई का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसमें आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव द्वारा प्रशिक्षण के लिए आए छात्राओं को पंधारी यादव द्वारा ड्रेस वितरण किया गया व महिलाओं को स्वाबलंबन बनने के लिए इस कौशल विकास योजना के अंतर्गत जानकारी दिये पंधारी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस योजना के अंतर्गत महिलाएं स्वालंबन बन सकती हैं इसके अंतर्गत सरकार द्वारा रोजगार के लिए कुछ योजनाएं भी चला जा रहा हैं। जिससे बैंक के माध्यम से प्रशिक्षित महिलाएं रोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह रोजगार को बढ़ावा दे सकें। इस मौके पर सेंटर प्रभारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो भी योजनाएं भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाएंगी। हमारी मंशा है हम ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को महिलाओं को उपलब्ध कराएं, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर रईस अहमद हाशमी, मुस्ताक अहमद हाशमी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।