ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुर

Mirzapur : अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) महासभा की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) महासभा की एक बैठक नगर के धुंधी कटरा स्थित होटल स्टार सिटी में संपन्न हुयी। जिसमें राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी मनोनीत किए गए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ घनश्याम दास मोदनवाल पूर्व चेयरमैन ज्ञानपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री चौधरी हरिशंकर जी मोदनवाल मछली शहर को राष्ट्रीय महामंत्री, आलोक जी आर्य सुल्तानपुर को प्रदेश अध्यक्ष, विंध्यवासिनी मोदनवाल मिर्जापुर प्रदेश महामंत्री मनोनीत हुए। कार्यक्रम के समापन के उपरांत दिवंगत हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व0 श्रीराम आर्य सुल्तानपुर, राष्ट्रीय महामंत्री स्व0 सरजू प्रसाद मोदनवाल रायबरेली, स्व0 ओमप्रकाश मोदनवाल मछली शहर की मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में सर्व श्री मंगलदास मोदनवाल, विष्णु मोदनवाल, घनश्याम मोदनवाल, चौधरी कैलाश नाथ, गोपाल दास (मिर्जापुर) मार्कंडेय मोदनवाल (वाराणसी), अरविंद मोदनवाल (मछली शहर), ज्ञान प्रकाश मोदनवाल (कादीपुर), राजा बाबू मोदनवाल (गोरखपुर), चिरंजीलाल मोदनवाल (अमेठी), श्रीराम मोदनवाल (फतेहपुर), अनिल कुमार मोदनवाल (सुल्तानपुर ), प्रहलाद कुमार मोदनवाल (प्रतापगढ़), शिव शंकर मोदनवाल (सुरियावा), मानव प्राण मोदनवाल (भदोही), गौरी शंकर मोदनवाल (बबेरू), घनश्याम जी (बलरामपुर), हिरन बाबू मोदनवाल (प्रतापगढ़), शिवाजी मोदनवाल, राजेंद्र कुमार मोदनवाल, सुनील कुमार मोदनवाल, अरुण कुमार मोदनवाल (बस्ती), आनंद कुमार मोदनवाल, राकेश कुमार मदन (प्रयागराज) के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने का आवाहन किया गया। संगठन का दायित्व संभाले नए अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने का वे प्रयत्न करेंगे और समाज के विकास और राजनीतिक पहचान के लिए भी कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »