रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ0प्र0) : खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2023 वें दिन के क्रम में गुलाब के पौध का रोपण इंद्रा प्रियदर्शनी बृक्षमित्र राष्ट्रीय पुरस्कार 2002 से सम्मानित, जीवन बचाओ आन्दोलन के प्रमुख संतोष कुमार वाजपेयी के साथ ग्रीन गुरु जी ने अपने आवासीय परिसर जे .पी. पुरम कॉलोनी, पटेल नगर, मीरजापुर के गमले में शशांक सिंह व अभिनव कुमार सिंह के साथ किया ।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने वाजपेयी जी को जो विंध्यवासिनी मां का दर्शन करने के बाद मिलने आवास पर आए थे, पलाश का पौध जिसे वे अपने नवग्रह वाटिका में लगाएंगे, भेट स्वरूप दिया। साथ ही अभियान की ओर से मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा, कैप, बैग, फाइल व खेल कूद का आमंत्रण पत्र दे कर स्वागत किया।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी बतलाया कि 2013 से लगातार तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता 23, 24 व 25 जनवरी 2021 में होने वाले नौवे खेल कूद समारोह का आमंत्रण पत्र देने के दौरान सांसद अनुप्रिया पटेल को हड़जोड़ व एम. एल. सी .आशीष सिंह पटेल को एलोवेरा का पौध भेट किया। साथ ही पॉलिटेक्निक खेल मैदान में चल रहे मण्डलीय ग्रामीण खेल कूद के संयोजक, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश दुबे तथा संतोष कुमार , भदोही को लिली का पौध भेट किया, तथा अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।