Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

एमजी हेक्टर 2021 ऑटो डिमिंग आईआरवीएम के साथ आएगी

मुंबई : एमजी हेक्टर 2021 ऑटो डिमिंग आईआरवीएम के साथ आएगी और इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील भी होंगे। एमजी हेक्टर 2021 अब विभिन्न इन-कार फ़ंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड्स को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है। एसयूवी में ‘एफएम चलाओ’,’टेम्परेचर कम कर दो’ के साथ ही कई और वॉइस कमांड दिए जा सकेंगे।

एमजी हेक्टर 2021 कई ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इनमें  सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल टोन-एक्सटर्नल भी शामिल हैं। हेक्टर 2021 में वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट हवादार सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) प्राप्त कर सकेंगे। हेक्टर 2021 में केबिन को आगे हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर का विकल्प भी मिलता है।

Related posts

Varanasi : मैंने विश्वेसरगंज का बाजार देखा

Khula Sach

जसनीत कौर बनी दबंग मलाइका का नया चेहरा, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में

Khula Sach

Mirzapur : कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पत्रकारों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए !

Khula Sach

Leave a Comment