Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : कोविड-19 टीका करण से संबंधित प्रथम चरण के टीकाकरण का चुनार तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीका करण से संबंधित प्रथम चरण के टीकाकरण का चुनार तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। जिसमें तहसील के समस्त अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। तहसील चुनार के अंतर्गत आने वाले सभी पीएचसी व सीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों के प्रथम फेज के टीकाकरण हेतु पीएचसी व सीएचसी पर टीका करण का बूथ बना लिया गया है। जिसकी सूचना जिले को भेजी जा चुकी है। प्रत्येक बूथ के तीन कमरे जो हवादार हो इसका निर्धारण करना है। प्रत्येक टीम में 6 सदस्यों का निर्धारण हो चुका है केवल पुलिस का नाम व मोबाइल नंबर की आवश्यकता है। पीएचसी पर एडी सिरिंज की उपलब्धता हो चुकी है। पीएचसी पर वैक्सीन कैरियर की भी उपलब्ध हो चुकी है। अभी वैक्सीन किट की व्यवस्था नहीं हो पाई है जो जिले से होगी। प्रत्येक टीम में 1 चिकित्साअधिकारी की उपलब्धता अनिवार्य है। प्रत्येक टीम में 2 टीका कर्मी एक मोबिलाइजर एक पुलिस व दो सहयोगी कर्मचारी होगे। सभी सदस्यों का कार्य व जिम्मेदारी अलग-अलग होगा। इस दौरान डॉ राजेश कुमार प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चचेरी मोड़, डॉ एस के वर्मा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चुनार, डॉ डॉ नीलेश कुशवाह, डॉ राजन सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे

Related posts

शहरों से बाहर टाउनशिप के विकास से बुनियादी ढांचे की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और स्थायी शहरों का मार्ग प्रशस्त होगा

Khula Sach

82% छात्र स्कूलों में लौटने को लेकर उत्साहित: ब्रेनली

Khula Sach

कुक्कू ओटीटी ऐप ने अपने एस्टीम्ड सब्सक्राइबर्स के लिए नए साल में एंटरटेनिंग वेब सीरीज की कतार लगाई

Khula Sach

Leave a Comment