Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दिखा क्रिसमस का जबर्दस्त जोश

मुंबई : एण्डटीवी का शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ हमेशा ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरता रहा है। इस हल्के-फुल्के मनोरंजक शो ने एक बार फिर अपने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कुछ ऐसा ही किया। राजेश सिंह (कामना पाठक) को जब यह पता चलता है कि उसके पड़ोसी मिस्टर ब्रिगेंजा, जो उसके लिए उसके पिता समान है, वो अपना आखिरी क्रिसमस मनाने वाले हैं, तो वो काफी भावुक हो जाती है। राजेश और बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से आग्रह करते हैं और आखिरकार वह उसे घर पर इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए मना लेते हैं। राजेश हप्पू को इस बात का लालच देती है कि मिस्टर ब्रिगेंजा एक अमीर आदमी हैं और उनका कोई वारिस नहीं है, और शायद वह सिंह परिवार के साथ अपना पैसा बांट ले। हर कोई डांस और म्यूजिक के साथ इस उत्सव का आनंद ले रहा है, और घर की साज-सजावट में कोई भी खर्चा नहीं हुआ। यहां तक की बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) ने बिमलेश से शादी करने और सभी को प्रभावित करने की उम्मीद से अपने नए मेहमानों के लिए केक भी बनाया।

इस एपिसोड की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कामना पाठक ने कहा, ” क्रिसमस मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है, यह एक ऐसा समय होता है जब हर कोई साथ आता है और येशु के जन्म का जश्न मनाता है। निश्चित रूप से ये एपिसोड मेरे दिल के बहुत करीब है, यह एपिसोड देखकर दर्शक बहुत अच्छा अनुभव करेंगे क्योंकि पूरा परिवार एक साथ आता है वह भी उस इंसान को खुशी देने के लिए जिसे उन्होंने आज तक इतना खुश कभी नहीं देखा। दर्शक यह कहानी जरूर पसंद करेंगे और मैं उम्मीद करती हूं कि यह उन्हें दयालुता के काम करने के लिए प्रोत्साहित करे”

Related posts

धरती पर अब एक नया हीरो आ गया है और आपको हीरो के बारे में यह चीज़ें ज़रूर जाननी चाहिए

Khula Sach

फैक्ट्री डायरेक्टर जिवेंदु रथ की हत्या एवं किशोर कुमार की हत्या के प्रयास में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

इंटरनेशनल प्रेस कम्युनीटी ने उत्कृष्ट पत्रकरिता के लिए मुंबई अमरदीप के पत्रकार शकील शेख को किया सम्मानित

Khula Sach

Leave a Comment