Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामीरजापुर

Mirzapur : माॅ गंगा आरती में शामिल हुए हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार

विन्ध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ गंगा की संगीतमय माॅ गंगा आरती में शनिवार को मुख्य जजमान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर शरण द्विवेदी व प्रदेश की कार्यकारिणी शामिल हुई। अध्यक्ष सौरभ कुमार ने माॅ गंगा आरती में शामिल होने के बाद बोले ऐसा आरती माॅ विंध्यवासिनी धाम में होता है की मंत्र मुग्ध कर देता है मन करता है। सनातन धर्म को बढ़ावा व माॅ गंगा को स्वछं रखने के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वह काबिले तारीफ है। जो इस ठंड में भी माॅ गंगा के सेवक लोग ऐसी मनोरम आरती करते हैं प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर शरण द्विवेदी के द्वारा ऐसी संगीतमय माॅ गंगा की आरती माॅ विंध्यवासिनी धाम में होती है। पहली बार आने का मौका मिला जब जब मौका मिलेगा आता रहुगा। माॅ गंगा आरती के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लायक जो भी सहयोग रहेगा हम लोग देते रहेंगे। आरती पुजन मंत्रोच्चार के साथ पं रामानन्द तिवारी व टीम जितेंद्र मिश्रारा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, दिनेश, आनन्द तिवारी, गगन, बलवंत, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशुु आदि रहे। आरती के पश्चात अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर त्रिलोकी पाण्डेय व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

निडर, निष्पक्ष निर्णयों की बदौलत लगातार चौथी बार हरियाणा जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष बने प्रदीप हुड्डा

Khula Sach

आकांक्षा सिंह की क्रू मेंबर के साथ हुई इस मजेदार बातचीत को नज़र अंदाज़ करना है नामुमकिन

Khula Sach

डी बीयर्स ने प्रतिबद्धता और उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए अपने नए ग्लोबल कैंपेन की घोषणा की

Khula Sach

Leave a Comment