Khula Sach
अन्यताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामनोरंजन

Poem : प्यार भरा ऐ रक्षाबंधन

✍️  बीनू सिंह, लखनऊ, उ.प्र.

प्रेम भरा यह बंधन प्यारा,
राखी का त्यौहार है न्यारा।

सावन लेकर आती राखी,
भाई बहन को मिलवाती राखी।

राखी रोली और मिठाई,
फूलों से थाली को खूब सजाई।

शुभ नक्षत्र में बांधी राखी,
बहना भाईयां को दुआएं देती।

भाई बहनों से करता वादा,
हर सकंट‌ में खड़ा रहूंगा।

दुख कभी आने ना दूंगा,
बेझिझक तुम सब कुछ कहना।

कभी तुम संकोच न करना,
बहना, भाई हूं तेरा मैं प्यारा।

इस रिश्ते को रखना मजबूत,
हम दोनों करते ये वादा प्यारा।

Related posts

डिजिटल युग में एक नई क्रांति लाने की दिशा में अग्रसर है ‘वेबिनार इंडिया’

Khula Sach

Varanasi : अटल-अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 25 दिसम्बर को

Khula Sach

लैला ने मचाया शोर; एण्डटीवी के शो ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’ में रिद्धिमा तिवारी की शानदार एंट्री

Khula Sach

Leave a Comment