रिपोर्ट : संतोष गुप्ता
मुंबई : एक्सप्रेस कार्गो सेवा (रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा) के शुभारंभ के संबंध में गुरुवार को मुंबई जीपीओ की पहली मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्रीमती वीणा आर. श्रीनिवास, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल ने पत्रकारों को संबोधित किया । उन्होंने मीडिया को डाक विभाग की नई पहल और महाराष्ट्र सर्किल में लॉजिस्टिक्स की भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री जीवीएल सत्य कुमार, डीआरएम, पश्चिम रेलवे ने पूरे महाराष्ट्र और उसके बाहर संयुक्त सहयोग के विस्तार के बारे में चर्चा की। श्री अमिताभ सिंह, पोस्टमास्टर जनरल (डाक एवं व्यवसाय विकास) ने मीडिया को एक्सप्रेस कार्गो सेवा के संचालन संबंधी विवरण के बारे में जानकारी दी।
माल और पार्सल की आवाजाही हेतु निर्बाध रूप से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए “रेल पोस्ट गति शक्ति” भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है। डाक विभाग ने भारतीय रेलवे के सहयोग से ई-कॉमर्स कंपनियों और एमएसएमई के लिए उनकी सुविधानुसार एक लॉजिस्टिक समाधान को विकसित किया है। इसे ” एक्सप्रेस कार्गो सेवा ” नाम दिया गया है। गुरुवार एक्सप्रेस कार्गो सेवा से प्रथम प्रेषण मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रातः 5.45 बजे गुजरात एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 22953) से श्रीमती वीणा आर. श्रीनिवास, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल एवं श्री. जीवीएल सत्य कुमार, डीआरएम, पश्चिम रेलवे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। श्री अमिताभ सिंह, पोस्टमास्टर जनरल (डाक एवं व्यवसाय विकास) ने डाक विभाग और भारतीय रेलवे के बीच प्रचालन का समन्वय किया। इस सेवा के शुरू होने से मुंबई, नवी मुंबई, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक केंद्रों को माल और कार्गो के समय पर वितरण का लाभ मिलेगा ।