ताज़ा खबरराज्य

सेंट विल्फ्रेड कॉलेज आफ लॉ में राष्ट्रीय मूट कोर्ट का आयोजन

पनवेल : सेंट विल्फ्रेड कॉलेज आफ लॉ पनवेल मुंबई में राष्ट्रीय मूट कोर्ट का आयोजन आज सैंट विलफ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ पनवेल मुंबई में रविवार को राष्ट्रीय मूट कोर्ट कंपटीशन का आयोजन हुआ। इसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों का महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इन महाविद्यालयों में प्रमुख नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मुंबई ,कर्नाटका यूनिवर्सिटी, लॉ कॉलेज बैंगलोर, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ऑफ लॉ ,यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, वसंतदादा पाटील लॉ कॉलेज ,राजीव गांधी नेशनल लॉ कॉलेज ,क्राइस्ट अकैडमी, केरला लॉ अकैडमी, बीएमएस कॉलेज ऑफ लॉ , भारती विद्यापीठ ,न्यू लॉ कॉलेज और सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ मुंबई के छात्रों ने प्रमुखता से अपनी सहभागिता दर्ज कराया।मूट कोर्ट कार्यक्रम का संयोजक प्रो.जमाना शर्मा थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मृतुन्जय पाण्डेय सभी छात्र व छात्राओं को यह बताया कि ऐसे प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए और सभी छात्रों को बड़चड़ कर हिसा लेना चाहिए जिससे छात्रों को जानकारी मिलता है कि केस की तैयारी कैसे होती है, । ट्रायल के दौरान जज और विपक्ष का अधिवक्ता मामले से संबंधित कैसे प्रश्न पूछता है ,हमे उसका उत्तर कैसे देना हैं। उन्होंने सभी छात्रों के हौसला अफजाई किया और उज्जवल भविष्य का कमान किया। प्रतियोगिता चार चरण में संपन हुवा,जिसमे छह कोर्ट और 18 जजों ने मामले को निस्तारित किया। जजों की सहयता के लिए महा विद्यालय के प्रोफेसर चैत्राल किशोर कोतवाल, स्नेहा वाईकर और प्रोफेसर अश्वनी शतवे। महाविद्यालय के प्रो ललित पगारे ने पूरी डेसेप्लिन का कमान संभाले थे।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 65 से ज्यादे छात्रों ने वॉलंटियर के रूप में कार्य किया ताकि बाहरी प्रतियोगी छात्रों को किसी प्रकार का कठिनाई नहीं हों। क्राइस्ट एकेडमी बेंगलुरु जिसका प्रतिनिधित्व नायमा एस जोसेफ ,रोहन जयकब और जयना जोहन किया। इस संस्थान ने अव्वल स्थान प्राप्त किया एवं बेस्ट स्पीकर का अवार्ड भी इसी संस्था के छात्र रोहन जैकब ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ पंजाब के छात्र एस वामसी कृष्णा, तन्मय दुरानी और प्रखर सिंह ने अर्जित किया। तृतीय स्थान पर के एल इ लॉ कॉलेज बेंगलुरु के छात्र जयंती हिमाचली, वैष्णवीऔर मिताली पाटिल ने प्राप्त किया। बेस्ट रिसर्चर का खिताब से नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडवांस्ड लीगल स्टडीज केरला की गायत्री सुरेश को सम्मानित किया गया। बेस्ट मेमोरियल का खिताब, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साहिल पतंगरे आशुतोष यादव और अमोल थोराट को सामूहिक रूप से नवाजा गया। सभी सफल विधार्थियो को सर्टिफिकेट, मेमेंटो और नकद 21000/ से सम्मानित किया गया। मूट कोर्ट के सेमी फाइनल और फाइनल तीन डिस्ट्रिक और सेशन जज के अतिरिक्त मुंबई उच्च न्यायालय की सीनियर अधिवक्ता भी उपस्थित थे। सभा के अंत में शिक्षण न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एक सफल अधिवक्ता के लिए क्या-क्या गुण होना चाहिए अच्छी तैयारी हम कैसे करते हैं सभी गुण रहस्य को बच्चों में शेयर किया। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रचार डॉ धर्मेंद्र दुबे ने प्रतियोगिता प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कटिबद्ध थे और पूरा सहयोग किया। उन्होंने यह बताया कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत में भारत के प्रमुख संस्थानों में सेंट विलफ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ भी अपना नाम दर्ज करेगा और यहां के विद्यार्थी विधि की दुनिया में एक मील के पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कॉमर्स ,साइंस के प्राचार्य डॉक्टर अनिरुद्ध ऋषि एवं सैंट विलफ्रेड कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर दिनानाथ झड़े भी उपस्थित थे एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने इस अवसर पर सभी जजों से ऑनलाइन रूबरू हुए एवं सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को शुभ आशीर्वाद दिया, माननीय सचिव श्री केशव राय जी ने सभी जजों एवं सीनियर अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि भविष्य में भी महाविद्यालय की विधि छात्रों को मार्गदर्शन करते रहेंगे।इस प्रतियोगिता में हाई कोर्ट मुंबई के अधिवक्ता नवीन जी , अधिवक्ता लक्ष्मण करनाल जी, विद्या जी प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »