कारोबारताज़ा खबर

ट्रेल का ‘फैशन डेमोक्रेज़ी सेल’

लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी चीजों पर 70% तक की आकर्षक छूट 

मुंबई : पसंद और अभिव्यक्ति की आजादी का यशोगान करने के लिये, भारत के अग्रणी लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने फैशन डेमोक्रेज़ी सेल की घोषणा की है, जो फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी चीजों पर 70% तक की आकर्षक छूट दे रही है। 20 जनवरी से शुरू हो रही फैशन डेमोक्रेज़ी सेल में खरीदार ऐसी प्रोडक्ट कैटेगरीज को चुन सकते हैं, जिन पर वे ज्यादा छूट चाहते हैं। इसके लिये उन्‍हें उस कैटेगरी के ज्यादा वीडियोज देखने होंगे और इस प्रकार यह सेल लोगों की, लोगों के लिये और लोगों के द्वारा है।

यह सेल यूजर्स को न केवल आकर्षक डिस्काउंट्स देती है, बल्कि उस लोकतंत्र के उत्साह का यशोगान भी करती है, जो मतैक्य की शक्ति पर विश्वास रखता है। यूजर्स ऐप पर किसी भी कंटेन्ट कैटेगरी के लिये मिलकर सबसे ज्यादा व्यू जनरेट कर सकते हैं, ताकि ट्रेल शॉप पर उसी कैटेगरी पर ज्यादा डिस्काउंट पा सकें। सेल के दोरान यह सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल के यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा देखी गई कैटेगरीज पर अतिरिक्त डिस्काउंट देगा।

इस प्रकार हर दिन भारत में ट्रेल पर उपलब्ध फैशन और लाइफस्टाइल की विविधता पर रोशनी डालने के लिये एक अलग थीम होगी, जैसे कि एथनिक डेमोक्रेज़ी, मिशन कैशमीयर, रंग दे बसंती, जश्‍न-ए-ग्रूमिंग, हेल्थी रिपब्लिक, माय कंट्री माय होम और यूनिटी इन डाइवर्सिटी।

‘फैशन ड्रेमोक्रेज़ी सेल’ से 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स एथनिक और वेस्‍टर्न वियर में 1000 से ज्यादा ब्राण्ड्स से अपने मनपसंद उत्पाद खरीद सकेंगे, साथ ही यहाँ ब्यूटी और पर्सनल केयर, आदि के प्रोडक्ट भी होंगे। यूजर्स लॉरियल, लक्मे, बेवकूफ, पेपे जीन्स, स्पाइकर, यूएस पोलो, फैबऐली, जूनिपर, कैम्पस सूत्र, रैजिन, आदि जैसे लोकप्रिय ब्राण्ड्स पर 70% तक की बेमिसाल छूट पा सकते हैं।

सबसे बड़ा क्रियेटर-नीत सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म होने के नाते ट्रेल भारतीय फैशन की विविधता पर रोशनी डालेगा, जिसमें 18 मिलियन से ज्यादा कंटेन्ट क्रियेटर्स इन 7 दिनों के दौरान 12 क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी विशिष्ट लाइफस्टाइल्‍स दिखाएंगे।

भारत में ‘वाचलिस्ट टू शॉप’ के कॉन्सेप्ट प्रवर्तन करने के बाद, ट्रेल भारत को मौजूदा प्रस्तावों से अलग ज्यादा डिस्काउंट का लाभ उठाने का अधिकार प्रदान कर रहा है, जिसके लिए प्लैटफॉर्म पर बस सूचनात्मक कंटेंट देखना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »