Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

रिपोर्ट : अजीत पाण्डेय

प्रयागराज, (उ.प्र.): जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष आशु शुक्ला शिवम जी के अध्यक्षता में 5 अप्रैल 21 को नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं भाद्री हाउस कार्यालय से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष आशु शुक्ला शिवम जी ने कहा नक्सलियों द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों और छत्तीसगढ़ पुलिस पर किया गया कायराना हमला बेहद दुखद है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जवानों पर छिपकर किया गया हमला नक्सलियों की हताशा को दर्शाता है। अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अर्धसैनिक बल वह पुलिस के जवानों को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी श्रद्धांजलि अर्पित करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है की शहीद जवानों के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। समय आ गया है कि केंद्र और राज्य की सरकार को नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनका समूल नाश करना चाहिए। देश के लोगों की सरकारों से यही अपेक्षा है, इस कार्यक्रम के दौरान महिला महानगर अध्यक्ष किरण सिंह जी नैंसी सिंह उपाध्यक्ष मधु सोनकर सचिव ज्योति यादव महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव महासचिव रवि दुबे महासचिव महानगर सचिव सुमित दुबे महानगर उप सचिव सिद्धार्थ सिंह नगर सचिव अमित यादव दिग्विजय सिंह शांतनु त्रिपाठी अमित पांडे प्रखर पांडे अंजनी दुबे अजय द्वेदी अनिमेष प्रांजल रिंकू अनुराग आसिफ नितिन शरद शुभम अंजनी अभिषेक संदीप विपिन अंशुमान अभिषेक आलोक लकी आयुष श्याम मोहन आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

ऑडी इंडिया का अंधेरी में नया शोरूम

Khula Sach

Mirzapur : 72वें गणतन्त्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन

Khula Sach

Poem : चाहते हैं अभी..

Khula Sach

Leave a Comment