Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स्’ में घातक तिकड़ी के बनने से दिखाई देगा खौफ का नया रूप 

मुंबई : सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स्’ ने अपनी रोमांचक और साहसिक स्टोरीलाइन से हमेशा दर्शकों को लुभाया है। तिमनासा (पवित्रा पुनिया) की वापसी और रे (शोएब अली) और उसके दोस्त भयमार (आदित्य रणविजय) की खतरनाक जोड़ी के उसका साथ देने से स्थिति ज्यादा रोमांचक होगी, जब दर्शक बालवीरों की एक आश्चर्यजनक यात्रा देखेंगे, जिसमें वे बुराई की इस तिकड़ी से डटकर मुकाबला करेंगे। इस बार तिमनासा को हराना इतना आसान नहीं होगा और यह रोमांचक यात्रा दर्शकों को ज्यादा खतरनाक और आश्चर्यजनक एडवेंचर्स दिखाएगी।

हर सप्ताह दर्शकों को देखने लायक बहुत कुछ मिल रहा है और दुनिया के लिये खतरा एक नया रूप ले चुका है और बालवीर न केवल अपनी पूरी ताकत को आजमा रही तिमनासा का सामना करेंगे, बल्कि उन्हें रे और भयमार से भी चुनौती मिलेगी। भयरानी की वापसी से शिंकाई (पानी के भीतर की दुनिया) और काललोक की महान-शक्ति बालवीर के विरूद्ध हो जाएगी। लड़ाई तीव्र और खतरनाक होने वाली है, क्योंकि तिमनासा न केवल वापस आ चुकी है, बल्कि एक शक्तिशाली टीम का साथ पाकर वह पहले से ज्यादा मजबूत भी है।

आइये, जानते हैं कि इस बारे में बुराई की इस तिकड़ी का क्या कहना है

तिमनासा की भूमिका निभा रहीं पवित्रा पुनिया ने कहा, ‘‘दर्शकों ने मेरे किरदार तिमनासा को बहुत समर्थन दिया है और उनका उसके साथ बहुत लगाव भी रहा है और अब जब मैं इस शो में वापस आ गई हूँ, तो स्थिति पहले से ज्यादा विकट और मनोरंजक होने वाली है, क्योंकि तिमनासा की शक्तियाँ डर को नया मतलब देंगी और वह बदला लेने पर उतारू है। भयरानी और भयमार की घातक जोड़ी को भी लोगों ने पसंद किया है और रे के साथ मिलकर हम दर्शकों का रोमांच बढ़ा देंगे। बालवीर के लिये आगे बड़ी चुनौतियाँ हैं और उन्हें इस खूंखार टीम को हराने की कोशिश करते देखना दिलचस्प होगा।’’

रे की भूमिका निभा रहे शोएब अली ने कहा, ‘‘रे हमेशा से खेल में सबसे ऊपर रहा है। वह शिंकाई का सबसे मजबूत चेहरा रहा है और तिमनासा के साथ हाथ मिलाकर वह दुनिया पर राज करने के अपने मिशन में और आगे बढ़ गया है। मैंने इससे पहले भी पवित्रा के साथ काम किया है, लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि वह सेट पर बिलकुल अलग एनर्जी ले आती हैं और चूंकि आदित्य, पवित्रा और मेरे ज्यादातर शॉट्स एक साथ होते हैं, इसलिये हमारे बीच अच्छा लगाव हो गया है। उनके साथ मिलकर स्क्रीन पर विलेन बनना ज्यादा मजेदार हो जाता है। मुझे लगता है कि इस नई तिकड़ी और हमारे द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों ने मेरे किरदार रे को नया आयाम दिया है, जो मुझे अच्छा लग रहा है।’’

भयमार की भूमिका निभा रहे आदित्य रणविजय ने कहा, ‘‘सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि तिमनासा और भयमार हमेशा से सोनी सब की बदमाश जोड़ी रहे हैं। अब वे एक साथ वापस आ गये हैं और उनके साथ रे की शक्तियाँ भी हैं, तो स्थिति ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। मैं हमारे फैंस से वादा कर सकता हूँ कि वे काललोक और वीरलोक की शक्तियों के बीच अभूतपूर्व लड़ाई देखेंगे। अपने दर्शकों के लिये यह करते हुए मैं रोमांचित हूँ और मुझे यकीन है कि उन्हें यह पसंद आएगा। तो तैयार हो जाइये, हमारी तिकड़ी यकीनन जीतेगी।’’

Related posts

Delhi : दो हमलावरों ने सरेआम युवक को मारी गोली, दोनों अभियुक्त फरार

Khula Sach

वजीरएक्स ने पारदर्शिता रिपोर्ट का चौथा संस्करण जारी किया

Khula Sach

स्टैनप्लस ने सीरीज ए फंडिंग में 20 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

Khula Sach

Leave a Comment