Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

“तिमनासा अपने पूरे रौबदार अंदाज के साथ लौट आयी है”, ‘बालवीर रिटर्न्स’ में वापसी करने पर पवित्रा पूनिया ने यह बात कही

सोनी सब पर, ‘बालवीर रिटर्न्स ’ में पवित्रा पूनिया की भयरानी तिमनासा के रूप में वापसी की है। मीडिया से बातचीत में बोली, “तिमनासा अपने पूरे रौबदार अंदाज के साथ लौट आयी है”

खुला सच : शो पर वापसी करते हुए कैसा महसूस हो रहा है?

पवित्रा पूनिया : पूरी यूनिट से दोबारा मिलकर अच्छा लगा। ये वो लोग हैं, जिन्हें मैं सबसे ज्यारदा प्यार करती हूं। ‘बालवीर रिटर्न्स मेरे दूसरे घर जैसा है और मुझे लग रहा है कि पूरी यूनिट ही सेट पर मेरे लौटने का इंतजार कर रही थी। वापस लौटकर मैं बहुत खुश हूं।

खुला सच : इतने लंबे समय के बाद सेट पर तकनीशियन दल और सारे को-स्टामर्स से मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी?

पवित्रा पूनिया : जब मैं पहले दिन सेट पर आयी तो सारे लोग खुशी से झूम रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे अपने कंधों पर उठा लिया और हिप-हिप हुर्रे, चिल्लाने लगे! हर कोई पिछले तीन महीने से मेरा इंतजार कर रहा था और अब जबकि मैं लौट आयी हूं, सभी लोग एक साथ फिर काम करने के लिये काफी खुश और उत्साेहित हैं। सेट का माहौल पूरा जोश से भरा हुआ था और हर कोई अपना सबसे बेहतर करके दिखाने के लिये बेताब था। मेरी वापसी पर मेरे को-स्टार्स वाकई बहुत खुश थे, क्योंकि हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है। शूटिंग के मोड में आना और सारी मौज-मस्तीर करना, कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार रहा है।

खुला सच : क्याम तिमनासा में अभी कुछ बदलाव हुए हैं?

पवित्रा पूनिया : सेट पर तिमनासा की जगह को संभालकर रखा गया और मेरा कमरा वैसा का वैसा ही है जैसा मैं छोड़ कर गयी थी। उन्होंने तो मेरे कमरे में कुछ बेहद ही खूबसूरत बदलाव किये हैं। जहां तक तिमनासा के किरदार की बात है, तो वह ना केवल वापस आयी है बल्कि पहले से कहीं ज्याकदा शक्तिशाली और क्रूर हो गयी है। बालवीरों के लिये पहले भी वह सबसे बड़ा खतरा थी और आगे भी रहेगी।

खुला सच : जब आप यहां नहीं थीं तो आपको तिमनासा किरदार की कौन-सी चीज सबसे ज्यादा याद आ रही थी?

पवित्रा पूनिया : ‘बालवीर रिटर्न्स’ में जब मैंने तिमनासा को छोड़ा था और मैं ‘बिग बॉस हाऊस’ चली गयी थी, मुझे अपनी भुजाओं और हथियारों की बहुत कमी खल रही थी, खासकर जब मैं गुस्साा हो जाया करती थी। उन लड़ाइयों के दौरान मैं मनाती रहती थी कि मेरे पास वह सुपर पावर और मेरी छड़ी आ जाये।

खुला सच : तिमनासा के वापस लौटने पर ‘बालवीर रिटर्न्स‘ के दर्शकों को क्या उम्मीद रखनी चाहिये?

पवित्रा पूनिया : चूंकि, तिमनासा इस शो में लौट आयी है, तो जाहिर सी बात है अब पहले से कहीं ज्या्दा ड्रामा और एडवेंचर होने वाला है। इस बार तिमनासा बालवीर से हारेगी नहीं, बल्कि पहले से भी ज्यांदा ताकत से वार करेगी। मेरे वापसी के साथ अब सारे सीक्वेंस ज्यादा जोरदार होने वाले हैं और बालवीर के साथ यह लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और खतरनाक होगी।

खुला सच : इस बात की हमें पहले से ही जानकारी है कि आपका कॉस्ट्यूम काफी भव्य और भारी-भरकम है, इतने लंबे समय के बाद उन्हेंर दोबारा पहनने पर किस तरह की परेशानी पेश आयी?

पवित्रा पूनिया : मेरा कॉस्ट्यूम काफी भव्य और भारी-भरकम है और मैं सेट पर पूरे तीन महीने के बाद वापस लौटी हूं। पहले दिन जब मैंने यह ड्रेस पहनी, मेरे सिर में भयानक दर्द हो गया। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं सांस नहीं ले पा रही हूं और मैं किसी भारी-सी चीज के अंदर फंस गयी हूं। मैं बस चाहती हूं कि तुरंत ही अपने आम कपड़े पहन लूं। तीन महीने पहले, 1 साल के दौरान मुझे सेट पर तिमनासा के कपड़े पहनने की आदत हो गयी थी। मैं तो उन कपड़ों और कॉस्ट्यूम को तो सेट पर 2-3 घंटे लगातार पहन लेती थी, यहां तक कि उस क्राउन को भी। वहीं बाकी को-स्टाटर्स शूटिंग के बाद अपने साजो-सामान उतार दिया करते थे। इसलिये, मुझे इस लुक में और इस किरदार के प्रवाह के साथ तालमेल बिठाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा था। वह चीज मेरे अंदर कहीं ना कहीं कम हो गयी थी। मैंने कई री-टेक भी दिये और तिमनासा के किरदार में ढलने के लिये पूरा दिन लग गया। वाकई वह मेरे लिये काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था।

खुला सच : शोएब के साथ शूटिंग करने का आपका अनुभव कैसा रहा, क्योंकि इस शो में हर शरारत में वे आपके बरारबर के हिस्सेदार रहे हैं?

पवित्रा पूनिया : इस नये सीजन में पानी के अंदर शिनकाई की दुनिया को दिखाया गया है। मुझे ‘काल लोक’ बहुत पसंद है। मैं शोएब के साथ शूटिंग करती आयी हूं और वे काफी काबिल कलाकार हैं। अब वे हमारे ‘काल लोक’ गैंग का हिस्‍सा बन गये हैं।

खुला सच : रियलिटी टीवी और आप जो फिक्शन शो कर रही हैं उसमें क्यां अंतर है, क्योंकि आपने दोनों ही किया है? आपके हिसाब से दोनों में क्यो अंतर महसूस करती हैं?

पवित्रा पूनिया : जैसा कि रियलिटी शो कहते हैं कि यह रियल होने के बारे में, आप जो भी हैं सामने हैं। आपको कैमरे को भूलना होगा, वहां कोई एक्शन या कट नहीं है, आपको किसी लाइट का सामना नहीं करना है। जब आप लाइव कैमरे के सामने होते हैं वह काफी अलग होता है। वहीं सेट पर, कट, रोल और रील कैमरा ही हम सबकी रियलिटी है। इसलिये, मैं दोनों के बीच तुलना नहीं कर सकती। मैं कह सकती हूं कि रियलिटी टीवी परदे की शूटिंग से ज्यादा आसान है, परदे पर कैमरे के सामने होना, किसी और किरदार को पूरे हाव-भाव के साथ प्रस्तुुति करना मुश्किल काम है। वहीं, रियल कैमरे में, आपको अपने आपको सामने रखने से पहले या कुछ कहने से पहले सोचना नहीं पड़ता है, आप जैसे हैं वैसे ही होते हैं। लेकिन परदे पर कैमरे के सामने सबकुछ अभिव्यक्ति, आपकी बॉडी लैंग्वेज और आपका कॉस्ट्यूम होता है और शूटिंग के बीच में काफी सारे कट होते हैं। इसलिये, मुझे ऐसा लगता है कि परदे की दुनिया वास्तविक दुनिया से ज्यादा मुश्किल होती है।

खुला सच : आप इस शो से दूर थीं, अब जबकि आप तिमनासा के रूप में लौट आयी हैं तो अपन फैन्स को कुछ कहना चाहेंगी या फिर उन लोगों को जो आपको इसी नाम से जानते हैं?

पवित्रा पूनिया : जैसे ही मैं ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकली, तो सबसे अच्छी बात यह थी कि ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने से दुखी लोगों से ज्यादा ऐसे लोग थे जो कि ‘बालवीर रिटर्न्स ’ में मेरी वापसी से खुश थे। सभी लोगों ने मुझसे वापसी के बारे में पूछना शुरू कर दिया था। मुझे ऐसा लगता है कि, ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकलने पर मुझे दुखी होने का मौका ही नहीं मिला। ‘बालवीर रिटर्न्स’ के सभी फैन्स दिल से मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसलिये, मुझे ‘बालवीर रिटर्न्स ’ में लौटने की बेहद खुशी हो रही थी।

खुला सच : अपने फैन्स से कुछ कहना चाहेंगी?

पवित्रा पूनिया : शुरुआत से ही दर्शकों का मुझे बेइंतहा प्यार मिला। इस शो में खलनायिका होने के बावजूद भी मुझे लोगों ने काफी पसंद किया। अब जबकि मैं ‘बालवीर रिटर्न्स’ में वापस लौट आयी हूं तो मैं आपसे कहना चाहूंगी कि अपना प्यार और सहयोग बनाये रखें, जैसा कि आप हमेशा से करते आये हैं। आप सबको ढेर सारा प्यार।

Related posts

Mirzapur : जमकर हो रहा दावत, बांटी जा रही मनमानी शराब, प्रशासन लाचार

Khula Sach

Mirzapur : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी

Khula Sach

क्या एक कैम्पिंग ट्रिप में होगी बंसल और बग्गा परिवारों के बच्चों की दोस्ती?

Khula Sach

Leave a Comment