Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का हेरा फेरी, गरीबों को नहीं मिल पा रहा है उनका पूरा हक़

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

विंध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का हेरा फेरी किया जा रहा है। जिसके चलते गरीबों को उनका पूरा हक़ नहीं मिल पा रहा है।

बताया जाता है कि इन दिनों जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला और अंतिम तथा दूसरा पेमेंट आना प्रारम्भ हुआ वैसे ही दलाल बहुत ही तेजी के साथ हुए सक्रिय।

गरीबों के घर जाकर दे रहे है धमकी और उनको उनका दलाली न मिलने पर दूसरा पेमेंट न आने की दे रहे है धमकी। वही सुनने में आ रहा है कि डूडा कार्यालय से भी अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से धन उगाही का कार्य किया जा रहा है।

इसी तरह लोगों के अलग अलग कैंडिडेट भी बनाया गया है, कई बार देखने को मिला कि एक ही लाभार्थी के पास दो-दो लोग पैसा वसूलने के लिए पहुंच जा रहें। जिससे लाभार्थी भी संशय में पड़ जा रहे है कि आखिर किस किस को पैसा दिया जाय कि घर बनाया जाय।

Related posts

इंफीनिक्स ने हाई-एंड फीचर्स के साथ ‘हॉट 10S’ पेश किया

Khula Sach

भारतीय भाषाओं के लिए “टॉक टू टाइप” सुविधा लाया “कू”

Khula Sach

धरती पर अब एक नया हीरो आ गया है और आपको हीरो के बारे में यह चीज़ें ज़रूर जाननी चाहिए

Khula Sach

Leave a Comment