रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
विंध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का हेरा फेरी किया जा रहा है। जिसके चलते गरीबों को उनका पूरा हक़ नहीं मिल पा रहा है।
बताया जाता है कि इन दिनों जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला और अंतिम तथा दूसरा पेमेंट आना प्रारम्भ हुआ वैसे ही दलाल बहुत ही तेजी के साथ हुए सक्रिय।
गरीबों के घर जाकर दे रहे है धमकी और उनको उनका दलाली न मिलने पर दूसरा पेमेंट न आने की दे रहे है धमकी। वही सुनने में आ रहा है कि डूडा कार्यालय से भी अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से धन उगाही का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह लोगों के अलग अलग कैंडिडेट भी बनाया गया है, कई बार देखने को मिला कि एक ही लाभार्थी के पास दो-दो लोग पैसा वसूलने के लिए पहुंच जा रहें। जिससे लाभार्थी भी संशय में पड़ जा रहे है कि आखिर किस किस को पैसा दिया जाय कि घर बनाया जाय।