Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

सहायक आयुक्त किरण दिघावकर को निलंबित नहीं किया गया तो भीम आर्मी करेगी आंदोलन

रिपोर्ट : रितेश वाघेला

मुंबई : भीम आर्मी धारावी तालुका अध्यक्ष जाहिद अली शेख की ओर से मांग की गई है कि जी उत्तर विभाग, बृहन्मुंबई महानगरपालिका दादर मुंबई के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर और उनके अधिकारियों का जाहिर निषेध तत्काल वार्ड ऑफिसर किरण दिघावकर को सस्पेंड किया जाए। मांग पुरी न होने पर भीम आर्मी बड़े पैमाने पर मुंबई में धरना देने की चेतावनी दी है। बीएमसी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़े जाने की तीसरी वारदात गरीब जनता को प्रताड़ित करके उनसे हजारों रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए अधिकारियों का भीम आर्मी जाहिर निषेध करती है, यदि भ्रष्टाचारी सहायक आयुक्त किरण दिघावकर को जल्द से जल्द निलंबित नहीं किया गया भीम आर्मी आंदोलन करेगी।

सहायक आयुक्त और उनके कर्मचारी भ्रष्टाचार में पूर्ण तरह लुप्त है और उनके लालच से लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। गरीब जनता आह कर रही है। लॉकडाउन में इन्होंने लूटमार का काम शुरू कर दिया है जो लोग अपना घर बना रहे हैं रिपेयरिंग कर रहे हैं उनके ऊपर रिश्वत लेकर छोड़ देना और जो रिश्वत नहीं देगा उनका घर तोड़ देना कानून का डर दिखाना यह भ्रष्टाचारी सहायक आयुक्त के देखरेख में चल रहा है। यदि जल्द से जल्द किरण दीघावकर और उनके कर्मचारियों की जांच उच्च स्तरीय से होना जरूरी है। यदि किरण दिघावकर को जल्द से जल्द निलंबित नहीं किया तो पूरे मुंबई में भीम आर्मी बड़े जनसैलाब के साथ मुंबई महानगरपालिका पर आंदोलन को बाध्य होगा।

**

धारावी तालुका

भीम आर्मी

Related posts

पेटीएम ने बुकिंग पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की पेशकश की

Khula Sach

वैलेंटाइन डे स्पेशल “एक बूँद इश्क”

Khula Sach

नाइजीरिया से मिला सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम डॉ. शम्भू पवार को नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड

Khula Sach

Leave a Comment