Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

ईजौहरी ने अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू की

मुंबई : भारत के सबसे बड़े और आभूषणों के लिए एकमात्र ओम्नीचैनल मार्केटप्लेस ईजौहरी (eJOHRI) ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर शुरू किया है। ब्रांड ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो कॉलिंग शुरू की है जिससे ग्राहकों को किसी भी सेवा का लाभ उठाने से पहले / के दौरान ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से सीधे जुड़ने की अनुमति मिलती है। यह सुविधा ग्राहकों के सोने की खरीद या बिक्री के हर चरण के माध्यम से उन्हें निर्देशित कर और गोल्ड लोन जैसी अन्य सेवाओं का लाभ उठाकर ग्राहक यात्रा को परेशानी-मुक्त बनाने का इरादा रखती है।

यह पीली धातु जैसी निवेश वस्तुओं में काम करते समय ग्राहकों की आशंकाओं को कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। अब कोई अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या वेबकेम से बिक्री प्रतिनिधियों से जुड़ने के लिए वीडियो कॉल कर सकता है और जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रश्न का समाधान तलाश कर सकता है। यह नया कदम ब्रांड की प्रोएक्टिव अप्रौच के साथ हितधारकों की विभिन्न चुनौतियों से निपटने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, चाहे वह ज्वैलर्स के लिए ईजेफोटो (eJPHOTO) ऐप हो या ग्राहकों के लिए तत्काल गोल्ड लोन की सुविधा के लिए अग्रणी बैंकों और वित्तीय संगठनों के साथ भागीदारी।

ईजौहरी के सह-संस्थापक और सीईओ जितेन्द्र सिंह ने कहा, “जब निवेश और टेक्नोलॉजी से निपटने की बात आती है, तो कुछ लोग, विशेष रूप से बुजुर्ग लोग ह्यूमन सपोर्ट के अभाव में संकोच करते हैं क्योंकि वे बैकएंड पर काम करने वाली इस प्रणाली के साथ सहज नहीं महसूस नहीं करते। उन्हें इस बात की आशंका रहती है कि उनका पैसा कहां जा रहा है, क्या यह एक सुरक्षित निवेश होगा या नहीं, और इसी तरह की अन्य आशंकाएं रहती हैं। दूसरे छोर पर किसी व्यक्ति को लाने से ग्राहकों को आश्वासन मिलता है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉल सुविधा ग्राहकों को अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और हमारे ग्राहक-ब्रांड संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद करेगी।”

Related posts

शेमारू टीवी पर पहली बार रोनित रॉय करेंगे ’जुर्म’के पीछे छिपे’ जज़्बातों को बेनकाब

Khula Sach

Mirzapur : जिलाधिकारी ने अवैध ढंग से बालू लादकर परिवहन कर रहे मेटाडोर (मिनीट्रक) को किया पुलिस चौकी के हवाले

Khula Sach

Mirzapur : जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जनपद के दूरस्थ ग्राम में निर्माणाधीन पाईप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

Khula Sach

Leave a Comment