रिपोर्ट : रवि यादव
मुबंई : अक्षरधारा फाँउण्डेशन एवं बुलबुल राय फाँउण्डेशन द्वारा कोरोना काल से टाटा अस्पताल के बाहर रोज लगभग दो सौ कैंसर पीड़ित मरीजों तथा जरूरतमंदो को मुफ्त भोजन वितरण किया जाता है। बुलबुल फाँउण्डेशन की अध्यक्षा-बुलबुल राय ने बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में बैंगल क्लब शिवाजी पार्क को मैंने सूचना दी कि टाटा अस्पताल के मरीजों को खाना पानी की बहुत ही तकलीफ है, तब उन्होंने तुरंत 350 मरीजों के लिए भोजन भेजवाया। जिसको मैंने भूखे मरीजों को वितरित कर दिया । उनके बाद अक्षरधारा फाँउण्डेशन ने अपैल महीने में दो सौ लोगों के लिये खिचड़ी एवं खाद्य सामाग्री और पेय पदार्थ भेजना शुरू किया जो आज तक बराबर भेज रहे हैं । इस तरह अक्षरधारा फाँउण्डेशन और बुलबुल राय फाँउण्डेशन के सौजन्य से हरदिन लगभग 300 सौ लोगों को भोजन दिया जाता है तथा कैंसर मरीजों को रहने और उसके उपचार हेतु दवा की भी मदद की जाती है। कोविड -19 के निर्देशों का पालन करते हुए टाटा अस्पताल, जी. टी.बी नगर, शिवडी़ एवं अन्य जगहों पर सेवा कार्य जारी है।