Khula Sach
अन्यदेश-विदेशराज्य

जरूरतमंदो को मुफ्त भोजन वितरण

रिपोर्ट : रवि यादव

मुबंई :  अक्षरधारा फाँउण्डेशन एवं बुलबुल राय फाँउण्डेशन द्वारा कोरोना काल से टाटा अस्पताल के बाहर रोज लगभग दो सौ कैंसर पीड़ित मरीजों तथा जरूरतमंदो को मुफ्त भोजन वितरण किया जाता है। बुलबुल फाँउण्डेशन की अध्यक्षा-बुलबुल राय ने बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में बैंगल क्लब शिवाजी पार्क को मैंने सूचना दी कि टाटा अस्पताल के मरीजों को खाना पानी की बहुत ही तकलीफ है, तब उन्होंने तुरंत 350 मरीजों के लिए भोजन भेजवाया। जिसको मैंने भूखे मरीजों को वितरित कर दिया । उनके बाद अक्षरधारा फाँउण्डेशन ने अपैल महीने में दो सौ लोगों के लिये खिचड़ी एवं खाद्य सामाग्री और पेय पदार्थ भेजना शुरू किया जो आज तक बराबर भेज रहे हैं । इस तरह अक्षरधारा फाँउण्डेशन और बुलबुल राय फाँउण्डेशन के सौजन्य से हरदिन लगभग 300 सौ लोगों को भोजन दिया जाता है तथा कैंसर मरीजों को रहने और उसके उपचार हेतु दवा की भी मदद की जाती है। कोविड -19 के निर्देशों का पालन करते हुए टाटा अस्पताल, जी. टी.बी नगर, शिवडी़ एवं अन्य जगहों पर सेवा कार्य जारी है।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर मां प्रिंशिताई रोहित गरिया के जन्मदिन पर सैकड़ों लोगों को दी जरूरतमंद वस्तुएं

Khula Sach

विश्व हिंदी दिवस पर काव्य प्रभा पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न

Khula Sach

कोरोना महामारी में बच्चों के मनोदशा के प्रति अभिभावक रखें सतर्कता

Khula Sach

Leave a Comment