Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

थाना प्रभारी को0 कटरा द्वारा गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए किया गया सहयोग

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के छोटा मीरजापुर निवासी सविता देवी एक गरीब विधवा महिला है, इनके पति की मृत्यु हो चुकि है, उनकी 03 बेटिया है। जिसमें से दो की शादी हो चुकि है एक मात्र छोटी बेटी शादी के लिए शेष है। सविता देवी ठेले पर भुजा बेचकर अपना जीवन यापन करती है।

जानकारी के अनुसार 15 दिसम्बर 2020 को इनकी छोटी बेटी की शादी होनी है, जिसमें उन्होने थाना प्रभारी कोतवाली कटरा रमेश यादव से सहयोग मांगा थाना प्रभारी द्वारा उक्त महिला की बेटी की शादी के लिए एक बोरी चावल, एक बोरी आटा एक डब्बा डालडा व चार साडियां एवं दो हजार रुपये नगद महिला को दिया गया, और आवश्यकता पड़ने पर पुन: सहयोग का आश्वासन दिया गया, थाना प्रभारी के इस कार्य से महिला काफी प्रसन्न हुई और थाना प्रभारी की प्रसंशा कर धन्यवाद दिया।

Related posts

Mirzapur : सामूहिक वंदे मातरम् गान 16 को 

Khula Sach

Varanasi : अंगदान करके दिव्यांगों की सच्ची सेवा की जा सकती है- डॉ पूजा दीक्षित

Khula Sach

Mirzapur : सरकारी और गैरसरकारी स्थलों पर चहकता-महकता रहा 72 वां गणतन्त्र

Khula Sach

Leave a Comment