Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

फैक्ट्री डायरेक्टर जिवेंदु रथ की हत्या एवं किशोर कुमार की हत्या के प्रयास में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत 27 सितम्बर 2020 को कबीर मठ कस्बा में शान्ति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड (ऑयरन फैक्ट्री) धौहा चुनार के टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ पुत्र अक्षय कुमार निवासी साही गुरुदावली थाना तलचर जनपद अंगुल उड़ीसा को अज्ञात व्यक्तियों नें गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी एवं किशोर कुमार दास पुत्र गगन बिहारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, इस संबंध में थाना चुनार पर धारा 307, 302, 34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में वाछिंत 5 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त घटना में शेष वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना चुनार मय हमराह का0 अजय यादव,का0 राहुल कुमार बिन्द द्वारा 13 दिसम्बर 2020 को समय लगभग 19.15 बजे जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियोग के वाछिंत अभियुक्त लालू यादव उर्फ राजेश यादव निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर को चुनार स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related posts

अमिताभ कांत, नीति आयोग के सीईओ कू से जुड़े

Khula Sach

Mirzapur : राम मन्दिर निर्माण के लिये नगर पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सौपा एक लाख इक्यावन हजार रुपये का चेक

Khula Sach

Mirzapur : पूंजीवाद व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकार पिछड़ों व वंचितों की समता सम्पन्नता वह खुशहाली की दुश्मन

Khula Sach

Leave a Comment