~ एक लाख से ज्यादा यात्री पेटीएम ऐप से नियमित तौर पर ई-टिकट खरीदते हैं
मुंबई: पेटीएम ने डिजिटल टिकटिंग के मामले में एक नई उपलब्धि है। कंपनी ने आज घोषणा की है कि मुंबई मेट्रो वन के एक लाख से ज्यादा यात्री पेटीएम ऐप से नियमित तौर पर ई-टिकट खरीदते हैं।
पेटीएम ऐप से यूजर्स मुंबई मेट्रो वन के लिये अनूठा क्यूआर-आधारित ई-टिकट बना सकते हैं, जिसे प्रवेश और निकास द्वारों पर स्कैन किया जा सकता है। मुंबई मेट्रो वन के यात्री मेट्रो स्टेशन पर रखे पेटीएम क्यूआर स्टैण्डीज को स्कैन करके भी डिजिटल टिकट खरीद सकते हैं। रोजाना यात्रा करने वाले लाखों लोगों को इससे सुविधा मिलती है और उनका यात्रा का समय बचता है। यूजर्स पेटीएम ऐप पर अपने मेट्रो स्मार्टकार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं, ‘स्टोर वैल्यू पास’ नाम का डिजिटल मेट्रो कार्ड खरीद सकते हैं और छूट वाला पास भी, जिसे ‘ट्रिप पास’ कहा जाता है।
पेटीएम मेट्रो टिकट बुकिंग और मेट्रो स्मार्टकार्ड रिचार्जेस के मामले में अग्रणी है और ये सेवाएँ दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद तथा मुंबई में उपलब्ध हैं। फिनटेक में नवाचार करने वाले के तौर पर पेटीएम लगातार नई टेक्नोलॉजी बना रही है, ताकि उसके यूजर्स द्वारा इस्तेमाल का महत्व निर्मित हो और उन्हें डिजिटल दुनिया में चलने में सुविधा हो।
मुंबई मेट्रो वन के लिये ई-टिकट कैसे खरीदें :
- पेटीएम ऐप के होम स्क्रीन पर ‘टिकट बुकिंग’ सेक्शन में ‘मुंबई मेट्रो वन’ आइकॉन पर क्लिक करें,
- अनूठा क्यूआर आधारित मेट्रो टिकट बनाने के लिये ‘फ्रॉम’ और ‘टू’ स्टेशंस को चुनें
- अनूठे क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर आसानी से स्कैन करें।