ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : नहर की पटरी पर मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों मे दहशत

सूचना पर घंटो बाद पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने में रही नाकाम, ग्रामीणों मे जानमाल का बना खतरा

मीरजापुर, (उ0प्र0) : हलिया थाना क्षेत्र के हलिया ग्राम पंचायत के महादेव बस्ती के मुनि अगस्त इंटर कालेज के समीप रविवार देर रात खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को नहर की पटरी पर लगभग पांच फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। प्राप्त सूचना के अनुसार मुनि अगस्त इंटर कॉलेज के समीप हलिया नहर की पटरी पर मगरमच्छ के दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 तथा वन.विभाग हलिया को दिया। सूचना पर तत्काल पहुंची पीआरवी वही वन विभाग की टीम सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ नहर में कूद पड़ा घंटो काफी मशक्कत करने के बाद रात होने की वजह से मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग की टीम असफल रही।

मगरमच्छ के अभी तक नही पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है तथा जान माल का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात महादेव मुहल्ले में नहर की पटरी पर मगरमच्छ दिखाई दिया जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ नहर में कूदकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला रात की वजह से मगरमच्छ को पकड़ा नही जा सका है वन विभाग की टीम ने कहा कि मगरमच्छ को दिन मे तलाश कर सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक मगरमच्छ के ना पकड़े जाने की वजह से ग्रामीणों में भय वह दहशत व्याप्त है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »