Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Pune : दिवाली के उपलक्ष्य में पहली पहल एजुकेशन सोसाइटी ने बस्तियों में दिया महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ का उपहार

पुणे: दिवाली के उपलक्ष्य में लोगों के हित में काम करने वाली संस्था ” पहली पहल एजुकेशन सोसाइटी” ने गरीब व मलीन बस्तियों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को स्वास्थ लाभ का उपहार दिया। आओ इस दिवाली कुछ अलग करते इसी सोच को लेकर “पहली पहल एजुकेशनल सोसाइटी” की सचिव नीतू सिंह, और सुकन्या फाउंडेशन की टीम ऋतु चक्रा की टीम ने डी. वाय. पाटिल के डॉक्टरों के साथ मिलकर लेवर कैंप और गरीब बस्तियों में स्वास्थ परिक्षण कैंप लगाकर गरीब लोगों की दिवाली पर यह उपहार दिया।

“पहली पहल एजुकेशनल सोसाइटी” के इस कैंप में लोगों के लिए इच और शुगर चेक अप और बच्चों के के लिए जो एनिमिक है इस स्वास्थ्य कैंप मे सभी को दवाइयां और डॉक्टर परामर्श और महिलाओ को हाइजीन किट, और बच्चो को ग्लूकोज बिस्कुट, फल, मल्टीग्रेन चॉकलेट दी गई। इस कैंप मे 500 से 600 लोगों को यह लाभ पहुंचाया और इस दिवाली इस तरह से सेलिब्रेट की हमारी टीम ने चलो कुछ अच्छा करते हैं की तर्ज पर काम किया।

Related posts

Mirzapur : गाय, गंगा और गांव से ही भारतीय संस्कृति की रक्षा संभव- गुरु प्रसाद

Khula Sach

Chhatarpur : बिजावर क्षेत्र के ग्राम गुलाट में ग्रामीणों ने गांव की सीमा को शील, मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी की तख्तियां लगाई

Khula Sach

एग्रीबाजार का वर्चुअल पेमेंट सॉल्यूशन ‘एग्रीपे’

Khula Sach

Leave a Comment