Khula Sach
खेल ताज़ा खबर

T20 World Cup 2021- PAK Vs NZ: पाकिस्तान को भारत से हराना ज़रूरी था पर आज न्यूज़ीलैंड को हराना मजबूरी, विनोद कांबली ने बताया इसके पीछे का राज़

न्यूजीलैंड-पाक मुकाबले पर आज तिकी रहेगी टीम इंडिया की पूरी नज़र

नेशनल भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे मैच में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा बदला चुकता करने का होगा, चूंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गयी थी. आज के इस मुकाबले को लेकर जो सबसे अहम बात है वो ये कि इसे टीम इंडिया भी निगाहें टिकाकर देखने वाली है. वहीं टीम इंडिया की निगाहें इस मैच पर टिकी होगी

पाकिस्तान और भारत दोनों अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और फिर दोनों टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है, तो पाकिस्तान 10 अंकों के साथ टॉप पर और भारत आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा. ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

भारतीय पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली नें भी इसी संदर्भ में सोशल मीडिया हैंडल से पर Koo हुए लिखा कि, पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान से हराने ज़रूरी था तो आज न्यूज़ीलैंड को हराना मजबूरी .. पाकिस्तान का हर फ़ैन चाहता है कि पाकिस्तान में खेलने से मना करने वाली किवी टीम को पाक खिलाड़ी धो कर रख दे .. वहीं भारतीय टीम की नज़रें भी किवी टीम पर लगी होंगी

बता दें कि पाकिस्तान पहले ही भारत को 10 विकेट से बड़ी हार दे चुका है. ऐसे में टूर्नामेंट में अब आगे चलकर रन रेट का पेंच ना अटक जाए, इसलिए भारत उम्मीद करेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे. क्योंकि कीवी टीम आज अगर जीत गई तो आगे के सफर में भारत को उसे पीछे धकेलने के लिए रन रेट के चक्कर में उलझना पड़ सकता है

Embed Koo Link

Related posts

महाराष्ट्र के घमासान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिंदे और फडनवीश को दी बधाई

Khula Sach

Mirzapur : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकछां पर स्टाफ नर्स रितु ने कोरोना से पीड़ित महिला का कराया प्रसव

Khula Sach

Uttar Pradesh : हत्या व अपराध के मामले में देश मे नम्बर एक बना यूपी, कौन है इसका जिम्मेदार? जवाब दे सरकार- अजय कुमार लल्लू

Khula Sach

Leave a Comment