Khula Sach
अन्यकारोबारताज़ा खबरदेश-विदेश

World Heart Day : Koo App और मेट्रो हॉस्पिटल्स ने शुरू की मुहिम, लोग शेयर करेंगे अपने दिल को सेहतमंद रखने का सीक्रेट

Koo पर बताइए अपने स्वस्थ दिल का सीक्रेट और आप जीत सकते हैं एक शानदार फिटनेस बैंड

नई दिल्ली: इस हैं. डॉ पुरुषोत्तम लाल को उनके इस क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिबार विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2021) पर स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo ने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स (Metro Group of Hospitals) के साथ एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम का उद्देश्य है पूरे देश के लोगों को दिल की गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करना. आम लोगों को ये बताना कि कैसे वो अपने दिल को यंग और फिट रख सकते हैं.

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल इस मौके पर Koo App के यूजर्स को तमाम ऐसे सुझाव और जानकारी देगा जिनसे दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है. आपको बता दें मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल हैं, जो देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञए पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.

Koo पर चल रही इस मुहिम में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने और स्वस्थ हृदय के जागरूक करने के उद्देश्य से एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स अपने हेल्दी दिल का सीक्रेट लोगों से शेयर करेंगे. जिन लोगों के सीक्रेट्स या सुझाव सबसे अच्छे होंगे उनमें से 5 लोगों को एक-एक फिटनेस बैंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा. आपको बता दें कि स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर मुहिम (Social Campaigns on Koo App) चलती ही रहती है. इसी साल 15 अगस्त पर Koo App ने #SayNoToPlasticTiranga नाम से एक मुहिम चलाई थी. तिरंगे के सम्मान और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करने वाली इस मुहिम को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केन्द्रीय मंत्री, तमाम अन्य नेता, खेल व मनोरंजन जगत के तमाम जाने माने लोगों से समर्थन मिला था.

Koo App पर क्यों चल रही है मुहिम?  –

Koo App पर शुरू हो रही इस मुहिम पर Koo App के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि “आज के मौजूदा हालातों को देखें तो हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम लोगों के बीच जितना हो सके हृदय और स्वास्थ्य संभंधित विभिन्न विषयों पर ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा करें | और हमें चर्चा भी लोगों से उनकी अपनी भाषा में करनी होगी जिससे कि लोग जागरूक बने और लाभान्वित भी। हमें यकीन है इस बार वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) पर Koo और मेट्रो हॉस्पिटल की ये नई मुहिम डिजिटल रूप प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा और उनको अपने स्वस्थ को लेकर जागरूक करने में समर्थ रहेगा”

मेट्रो हॉस्पिटल्स ने क्यों शुरू की जागरुकता मुहिम?

मेट्रो हॉस्पिटल ने अपने ऑफिशियल Koo अकाउंट से इस जागरुकता अभियान के शुरू होने की जानकारी दी. इस मुहिम के लॉन्च के बाद मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ज्ञांती आर बी सिंह ने कहा कि, “एक स्वस्थ दिल का कोई मुकाबला नहीं है. इस विश्व हृदय दिवस पर आइए एक संकल्प लें हेल्दी खाने का, संकल्प रोज व्यायाम करने का, एक संकल्प स्मोकिंग छोड़ने का और एक संकल्प अपने दिल को स्वस्थ रखने का”.

क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)?

दुनियाभर में हृदय यानि दिल से जुड़ी बीमारियों पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस को 29 सितंबर को मनाया जाता है. दरअसल, हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों से हर साल पूरे विश्व में करीब 1.86 करोड़ लोगों की मृत्यु हो जाती है. इसके बावजूद दुनियाभर में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की बहुत कमी है. बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं कि कैसे वो हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं? कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं? ऐसे कौन से व्यायाम या खान-पान की आदते हैं जिससे आप अपने दिल को हेल्दी व फिट रख सकते हैं. विश्व हृदय दिवस का मकसद इन सभी विषयों पर जागरूकता फैलाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये बताया जा सके की स्वस्थ दिल का सीक्रेट क्या है.

कैसे जीत सकते हैं फिटनेस बैंड?

Koo App पर इस मुहिम के साथ एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स से उनके हेल्दी हार्ट का सीक्रेट बताने को कहा गया है. यूजर्स अपने हेल्दी खान-पान, एक्सरसाइज या आदतों के बारे में बता सकते हैं जिससे वो अपने हार्ट को यंग और हेल्दी (Young and Healthy Heart) रखते हैं. वैसे यूजर्स जिन्हें सबसे ज्यादा लाइक और री-कू (Re-Koo) में मिलेंगे उनमें से 5 सबसे शानदार पोस्ट करने वाले यूजर्स को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें Koo की तरफ से एक फिटनेस बैंड उपहार के तौर पर भेजा जाएगा. ये फिटनेस बैंड उन यूजर्स को उनका हेल्थ मॉनिटर करने में मदद करेगा और स्वस्थ रहने में मदद करेगा. इस कॉन्टैस्ट में शामिल होने के लिए यूजर्स को #दिल_का_मामला_है और #MyHeartMySecret हैशटैग का उपयोग करना है.

Related posts

प्राकृतिक आपदाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा

Khula Sach

वी फाउंडर सर्किल का नेस्टरूट्स में निवेश

Khula Sach

बनारस का बुढ़वा मंगल

Khula Sach

Leave a Comment