Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : करीब ₹ 2.1 लाख कीमत की चोरी की 35 अदद बैटरी के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : नगर के चुनार रोड भरुहना स्थित टाटा शोरुम के बगल में स्थित सत्यम् इण्टर प्राइजेज से 19/20 सितंबर 2021 की रात्रि को 35 अदद् बैटरी (एस0एफ0सोनिक) चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर वादी जय प्रकाश मौर्य पुत्र रामअवध निवासी कैलाशपुरी कॉलोनी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर की तहरीर के आधार पर 20 सितंबर 2021 को धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचना व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर 21 सितंबर 2021 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी भरुहना उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह का0 अजीत कुमार यादव व का0 मुकेश कुमार गौड तथा चौकी प्रभारी गुरुसण्डी उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह मय हमराह का0 आर्दश सिंह चौहान के द्वारा 35 अदद बैटरी (एस0एफ0सोनिक) तथा चोरी के माल के परिवहन मे प्रयुक्त टाटा मैजिक को जौसरा मोड़ के पास से बरामद करते हुए तीन अभियुक्त सुनील कुमार विश्वकर्मा (32) उर्फ प्रीतम कुमार पुत्र स्व0 शिवनाथ निवासी बेदौली कला थाना को0देहात मीरजापुर, सुरेश कुमार यादव (27) उर्फ पांचू पुत्र कुल्लर यादव निवासी कजरहवा पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे टाटा मैजिक वाहन उपरोक्त से चोरी की बैटरी को बेचने हेतु वाराणसी ले जा रहे थे कि पकड़ लिए गए। प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन उपरोक्त को 207 एम0वी0 एक्ट मे सीज किया गया।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 1 जनवरी 2020

Khula Sach

प्रथम पीढ़ी के स्वयंसेवक, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, पूर्व लोक सभा संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता बिंद्रा विश्वकर्मा अब नही रहे

Khula Sach

Mirzapur : डीपीओ की सक्रियता से 18 बच्चे हुए सुपोषित, बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने में बाल विकास विभाग जुटा

Khula Sach

Leave a Comment