Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : दिव्यांगो ने मुख्य चिकित्साधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपकर समस्या से कराया अवगत

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मिर्ज़ापुर। ताज विकलांग सेवा द्वारा बुधवार को दिव्यांगो का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर पहुच कर दिव्यांगो की समस्याओं को मुख्यचिकित्साधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौप कर समस्या से अवगत कराया कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए समिति के प्रबंधक/सचिव मक़बूल अहमद ने कहा कि दिव्यांगो का प्रमाण पत्र कमरा न.119 में बनाया जा रहा है विकलांगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है भूतल पर बनाने की माग की ।

रेलवे रियायत प्रमाण पत्र बनाने के लिए दौड़ाया जाता है जो कि गलत है उस प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द बनाया जाए। मंडलीय चिकित्सालय में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड तथा अनेको जाँचो बंद है डॉक्टर द्वारा निजी पैथोलॉजी भेजते जिससे गरीब दिव्यांगो को आर्थिक संकट से झेलना पड़ता है उन जाँच को मण्डलीय चिकित्सालय चालू किया जाए। मण्डलीय चिकित्सालय में दिव्यांगो के लिए पर्ची काउंटर अलग से होना चाहिए आदि कई समस्याएं रखी मागे पूरी नही होने पर आंदोलन की दी धमकी ज्ञापन सौपने वाले लोग मनोज बिंद, जीतलाल, मोहनलाल मौर्य, कैलाश नाथ श्रीवास्तव, मोहम्मद अली, विजय भान, रामचंद्र, विजय कुमार गोड, अशोक कुमार विश्वकर्मा, बच्चे लाल, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, मोनू गोंड़, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Unnao : नये कृषि कानून को लेकर धान क्रय केन्दों पर किसानों से लिये सुझाव

Khula Sach

केईआई वायर और केबल्स ने नए विज्ञापन में वा भारत की महत्वाकांक्षाओं को मजबूती से उभारा

Khula Sach

डॉ बत्राज़ पॉजिटिव हेल्थ अवॉर्ड्स का वितरण

Khula Sach

Leave a Comment