Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरदेश-विदेशमनोरंजन

चिता यज्ञेश शेट्टी की प्रशंसा ब्रूस ली की पत्नी लिंडा ली और बेटी शैनन ली ने की ऐसा उनके गुरु रिचर्ड एस बुस्टिलो ने कहा

मुंबई : देशभर में 5 सितंबर को बढे धूमधाम से मनाया गया और सभी ने अपने गुरु को याद किया और उनको सम्मानित किया। भारत के व बॉलीवुड मार्शल आर्ट एक्सपर्ट तथा ‘चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के संस्थापक,चेयरमैन चिता यज्ञेश शेट्टी पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन,अजय देवगण,अक्षय कुमार, ह्रितिक रोशन,गोविंदा,जुही चावला,प्रियंका चोप्रा,इशा कोप्पीकर,करिष्मा कपूर,फरहान अख्तर जैसे 150 से ज्यादा सुपर स्टार और स्टार अभिनेताओ और अभिनेत्रियों को फिल्म में और व्यक्तिगत तौर पर ऍक्शन व मार्शल आर्ट सिखाया है। टीचर डे पर अपने स्वर्गीय गुरु और सिम्बा इटरनेशनल मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग अकादमी,टॉरेंस, सीए केअध्यक्ष और मुख्य प्रशिक्षक रिचर्ड एस बुस्टिलो को याद करके उनकी आँखे नम हो गई।

गुरु रिचर्ड एस बुस्टिलो ने यज्ञेश शेट्टी का काफी सहयोग किया, यहाँ तक कि एक रविवार को सिफू टेड वोंग की स्मारक सेवाओं में भाग लिया और ब्रूस ली की पत्नी लिंडा ली और बेटी शैनन ली कैडवेल के साथ रात के खाने में बैठे और उन्होंने लिंडा और शैनन से ब्रूस ली की जीत कुन डो पर अच्छी बातचीत की तथा ब्रूस ली के लिए यज्ञेश के प्यार, लगन व निष्ठा के बारे में बात की, वे किस तरह भारत में हर वर्ष ब्रूस ली का जन्मदिन मनाते है और अपने छात्रों के साथ ब्रूस ली की 70वीं वर्षगांठ पर यज्ञेश ने बुस्टिलो को सम्मान किया था।लिंडा और शैनन इस बात से प्रसन्न हुए कि शेट्टी भारत में ब्रूस ली को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है और हर वर्ष उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करते है।बुस्टिलो ने बताया कि दोनों ने यज्ञेश शेट्टी की काफी प्रशंसा की। रिचर्ड एस बुस्टिलो ने यज्ञेश शेट्टी को कहा था कि आप सम्मानजनक और वफादार छात्र हैं और आपकी प्रतिभा और कुशल अनुभव ने ही आपको सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक बना दिया है।

Related posts

केरल के कुमारकोम में विकास कार्य समूह की दूसरी बैठक आज से शुरू, ‘डेटा फॉर डेवलपमेंट’ विषय पर हुई चर्चा

Khula Sach

Mirzapur : अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पड़री का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Khula Sach

Mirzapur : 12 मंजिल बिल्डिंग को आने वाले दिनों में देख सकेंगे जिले के लोग

Khula Sach

Leave a Comment