Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

टीसीएल ने नया ऑनलाइन ब्रांड स्टोर लॉन्च किया

मुंबई : अपनी 40वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए एक प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड टीसीएल ने नया ऑनलाइन ब्रांड स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है। टीसीएल ने नए टेक्नोलॉजिकल इनोवेशंस वाले कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। यह ग्राहकों को अपनेले टेस्ट प्रोडक्ट्स, इवेंट्स, आगामी लॉन्च और इसी तरह की गतिविधियों के लिए अपने नए ऑनलाइन ब्रांड स्टोर पर आने के लिए सहर्ष आमंत्रित करता है। इसके साथ ही ब्रांड ने ग्राहकों के लिए कई अन्य प्रोग्राम और पहल शुरू करने की भी घोषणा की है।

टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक चेन के अनुसार, “वेबसाइट को नया लूक देने का प्रायमरी टारगेट कंज्यूमर्स को नया और यूजर-फ्रेंडली अनुभव देना था। 40वीं वर्षगांठ न केवल ब्रांड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह एक नई शुरुआत भी है। ग्राहक-केंद्रित प्रोडक्ट्स और सर्विसेस डिलीवर कर हाय रटारगेट्स को प्राप्त करने के उद्देश्य से नई यात्रा शुरू हो रही है। भारतीय ग्राहकों ने हमेशा हमें अपना समर्थन दिया है।और अब उन्हें इसके बदले में हम कुछ देना चाहते हैं और इस का यह सही समय है। टीसीएल में हम जल्द ही विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों के लिए मेगा-इंडियन यूजीसी कैम्पेन शुरू करने जा रहे हैं।”

Related posts

Mirzapur : केंद्रीय स्तर पर इक्साइज इन्स्पेक्टर के पद पर विपिन कुमार दुबे का हुआ चयन

Khula Sach

लॉजिस्टिक कंपनी ‘पिकर’ ने 10 क्षेत्रीय भाषाओं में ऑर्डर प्रोसेसिंग शुरू की

Khula Sach

Mirzapur : राष्ट्रपति सपरिवार मां विन्ध्वासिनी देवी का किया दर्शन पूजन

Khula Sach

Leave a Comment