Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

झारखंड की धरती से जुड़ी फिल्म-‘नमो क्रांति’ प्रदर्शन के लिए तैयार

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : विश्व सेवा फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म-‘नमो क्रांति’ अब बहुत जल्द ही सिने दर्शकों तक पहुंचने वाली है। इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर प्रशांत गैलवर व मनोज वर्मा,संगीतकार श्रीकांत जयकांत, गीतकार डॉ बी बी राज, कोरियोग्राफर प्रकाश जैस, कैमरा मैन शंकर कुमार साहू और पीआरओ काली दास पाण्डेय हैं। निर्माता निर्देशक लेखक डॉ बी बी राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जन हित में उठाये गए क़दमों रचनात्मक निर्णयों को ही फिल्म-‘नमो क्रांति’ की कथावस्तु का आधार बनाया है। फिल्म की पठकथा प्रशांत गैलवर ने तैयार किया है।

मूल रूप से चिकित्सा व्यवसाय एवं सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े डॉ बी बी राज की बहुप्रतीक्षित फिल्म-‘नमो क्रांति’ के मुख्य कलाकार रूपेश चंद्रा, मनोज वर्मा,शंकर पाठक,मनोज सहाय,मंजू तिवारी,रवि लकड़ा, स्वास्तिका, विनय सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन, ओम, राज, प्रकाश जैश, कमलेश कुमार, अलबेला,धर्मेंद्र, संजय राम और संजीत पाठक आदि हैं।

बकौल फिल्म निर्माता निर्देशक व लेखक डॉ बी बी राज- ‘क्रांति’ से सामान्यतः अर्थ कुछ और लगाया जाता है। वस्तुतः क्रांति को छोटे शब्दों में कह सकते हैं– ‘उपयोगी परिवर्तन’…अनुपयुक्त को उपयुक्त में बदलने की प्रक्रिया……। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनः सत्तासीन होना ‘नमो क्रांति’ का ही प्रतिफल है ऐसा मैं मानता हूँ मोदी जी के सत्तासीन रहने के क्रम में पूरे देश में जो उपयोगी परिवर्तन लोक हित में हुए हैं, उससे ही प्रभावित हो कर मैंने अपनी फिल्म का टाईटल ‘नमो क्रान्ति’ रखा है। इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीद है।

झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में नवोदित अभिनेता पवन शर्मा, अदाकारा जया खन्ना और बन्दना झा भी बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रज़ा मुराद के साथ स्क्रीन पे नज़र आएंगे।

Related posts

Mirzapur : कजली के झूले और रतजग्गा पर एक रपट

Khula Sach

Varanasi : मनोविज्ञान के छात्रों के को दिया गया कैरियर परामर्श

Khula Sach

एमी विर्क-सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म ‘पुवाड़ा’ 

Khula Sach

Leave a Comment