ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : आगामी मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न थानो पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : आगामी मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना को0देहात पर, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्र0नि0 कोतवाली शहर के साथ थाना को0शहर पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा प्रभारी निरीक्षक चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर के साथ क्रमशः थाना चुनार व थाना जमालपुर पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ थाना लालगंज पर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा ग्राम विजयपुर में एवं व0उ0नि0 थाना विन्ध्याचल द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा थाना पड़री पर, प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा थाना चील्ह पर अपने-अपने क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, ताजियादारों व मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी।

बैठक में उपस्थित गणमान्य से वार्ता कर आगामी मोहर्रम त्योहार को आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने तथा कोविड प्रोटोकॉल व शासन/प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश का पालन करते हुए पर्व को अमन-चयन के साथ मनाने की अपील की गयी । इस दौरान थाना स्थानीय के अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »