Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

Mirzapur : गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर शिलान्यास एवं रोप-वे का किया लोकार्पण

  • पूर्व के सरकारों पर खूब बरसे अमितशाह
  • पर्यटन के नये क्षितिज पर विन्ध्य क्षेत्र – अमित शाह
  • 44 योजनाओ मे उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाकर बना उत्तम प्रदेश   
  • प्रधानमंत्री को ताकत दे कि शतको से देश की समस्या के समाधान के लिये ’’सबका साथ सबका विकास’’ के साथ काम करने का कार्य प्रारम्भ किया : मुख्यमंत्री
  • ऐतिहासिक 5 अगस्त से अन्नोत्सव शुभारम्भ – मुख्यमंत्री
  • धारा 370 हटाकर केन्द्र सरकार ने भारत के इतिहास को ही नही अपितु भूगोल को भी बदल दिया -अनुप्रिया पटेल
  • राष्ट्रनायक गृहमंत्री के नेतृत्व मे आज मीरजापुर अध्यात्म एवं पर्यटन के क्षेत्र मे एक नया इतिहास रचा – डा0 नीलकंठ तिवारी

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) :  गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी, श्रीमती अनुप्रिया पटेल राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार, डा0 नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, पर्यटन, सस्ंकृति एवं धमार्थ कार्य, प्रोटोकाल एम0ओ0एस0 एवं जन प्रतिनिधियो की गौरवमयी उपस्थिति में मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर परियोजना का शिलान्यास तथा रोप-वे का लोकार्पण किया गया। विन्ध्य पर्वत के सुरम्य आॅचल में बसा हुआ विन्ध्याचल शक्ति का शाश्वत लीला भूमि रहा हैं। जनपद के विन्ध्याचल मे मां भगवती विन्ध्यवासिनी देवी का निवास स्थान है। जहाॅ प्रतिवर्ष देश के अन्य राज्यो से वर्ष भर लाखो की संख्या मे दर्शनार्थी आते हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मां विन्ध्यवासिनी देवी कारीडोर के वृहद पयर्टन विकास हेतु पर्यटन विभाग द्वारा लगभग रू0 128 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गयी हैं। जिसमे मां विन्ध्यवासिनी देवी कारीडोर तथा मन्दिर पर परकोटा एवं परिक्रमा पथ, रोड एवं मेन गेट की अवस्थापना, मन्दिर के गलियो के फसाड ट्रीटमेन्ट, मन्दिर को जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाले पहुॅच मार्गो को सुदृढ़ीकरण, विन्ध्याचल मेला परिक्षेत्र मे पार्किग, शापिंग सेंटर अन्य यात्रियो सुविधाओ के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। यह जल्द ही साकार रूप लेगा।

विन्ध्य धाम गंगा नदी के तट पर स्थित है जहाॅ मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकंाक्षी योजना अर्थ गंगा के तहत जल क्रीड़ी एवं साहसी पर्यटन की अपार सम्भावना विद्यमान हैं। पर्यटन के नये क्षितिज पर विन्ध्य क्षेत्र त्रिकोण दर्शन, विन्ध्यवासिनी माता, काली खोह, अष्टभुजा दर्शन को सुगम एवं आनन्ददायी बनाने के लिये रू0 16.40 करोड़ रूपये लागत की काली खोह रोप-वे एवं अष्टभुजा रोप-वे का आज लोकार्पण कर उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्रा मे एक नया इतिहास रचा गया। मा0 गृहमंत्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अपने निर्धारित समय लगभग 02ः50 मिनट पर देवरी हेलीपैड पर पहुॅचे जहाॅ पर राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसंद श्री राम सकल, डा0 नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, पर्यटन, सस्ंकृति एवं धमार्थ कार्य, प्रोटोकाल एम0ओ0एस0, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, एवं विधायक चुनार अनुराग सिंह, एम0एल0सी0 श्री आशीष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 वाराणसी जोन, डी0आई0जी0 जे0 रवीन्द्र गौड़, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक नें पुष्प भेट कर स्वागत किया। तदुपरान्त मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर पहुच कर दर्शन पूजन एवं आराधना किया। मन्दिर परिसर मे मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर परियोजना के शिलान्यास हेतु काशी के विद्वत पंडित काशी विश्वनाथ के महन्त श्रीकान्त एवं विन्ध्याचल के श्री अगस्त द्विवेदी की नेतृत्व मे 06 ब्राह्मो के दल में मंगलाचरण से मंत्रोच्चार कर शिला एवं भूमि पुजन कराया गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विन्ध्यवासिनी मन्दिर से पूजन स्थल तक गृहमंत्री को कारीडोर एवं प्रस्तावित मन्दिर का प्रतिरूप माॅडल को दिखाते हुये योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। लाल कपड़े मे बधे 05 ईटो को गृहमंत्री ने खोदे गये गड्डे मे प्रतिष्ठित कर नारियल को फोड़ा। भूमि पूजन के दौरान विधिवत आरती पूजन करते ही मां विन्ध्यवासिनी के जयकारे की उदघोष से पूरा विन्ध्याचल गूंज उठा। मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन श्री रत्नाकर मिश्र तथा मन्दिर मे मुख्य पुजारी के रूप मे सुधाकर मिश्र मौजूद रहें तथा सहयोग मे रत्नाकर मिश्र व 05 पंडितो के ने मत्रोच्चार किया।

शिलान्यास के पश्चात राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर मे मा0 अतिथियो द्वारा जनसभा किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुये मा0 गृहमंत्री ने उपस्थित भाईयो एवं बहनो को प्रमाण करते हुये कहा कि मीरजापुर मे आकर उन्हें अपने जैसा ही महसूस होता हैं। श्री अमित शाह ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014 और 2019 मे पूर्ण बहुमत दिये, मोदी जानते है कि उत्तर प्रदेश को क्या चाहिये और यहाॅ की जनता को क्या चाहिये इसलिये मा0 प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े। उन्होने कहा कि अयोध्या मे रामलला का मन्दिर बनने के लिये यहाॅ की जनता ने प्रदर्शन किया, धरना दिया और गोलिया भी खायी लेकिन आप लोगो के आर्शीवाद से अब भव्य राम मन्दिर साकार हो रहा हैं। उन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि मैंने अपने जीवन मे कई कुम्भ देखा लेकिन श्री योगी नेतृत्व मे 2019 के कुम्भ व्यवस्था अपने पूरे जीवन काल मे नही देखा इसीलिये यूनेस्को ने कुम्भ को विश्व की सांस्कृतिक अमूर्त धरोहर का दर्जा दिया। उन्होने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के अभारी थे कई उत्तर प्रदेश आना होता था लेकिन काशी, बाबा विश्वनाथ नगरी की दशा देखकर मन व्यथित हो जाता था लेकिन मा0 प्रधामंत्री जी के नेतृत्व मे अब योगी सरकार ने भव्य विश्वनाथ धाम को साकार किया। उन्होने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थलो को हमेशा उपेक्षित रखा गया है परन्तु योगी सरकार के बनते ही अयोध्या मे राम जन्म भूमि मन्दिर, चित्रकूट, सिं्रगेरपुर, नैमीशरायण, बृजधाम सहित के साथ ही साथ अब मां विन्ध्यवासिनी के धाम मे भव्य विन्ध्य कारीडोर का शिलान्यास हो चुका है जो आगे आने वाले यात्रियो को हर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर में चारो वेदो को वास है इस लिये इसका महत्व और बढ़ जाता हैं। उन्होने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी का उल्लेख रामायण एवं महाभारत मे भी है जहाॅ उन्हे महिषासुर मर्दनी एवं कृष्ण की बहन के रूप मे दर्शित किया गया हैं। उन्होने कहा कि अभी तक मां विन्ध्यवासिनी दरबार मे सकरी एवं तंग गलियो के कारण दर्शनाथियो को जाने मे बहुत दिक्कत होती थी लेकिन अब भव्य एवं दिव्य कारीडोर बनने से भक्तो को 50 फीट चैड़ी सुविधाजनक यात्रा परिक्रमा पथ एवं प्रमुख 04 मार्गो के चैड़ीकरण से दर्शन सुविधाजनक सम्पन्न होगा। बुर्जुग एवं असहाय बीमार लोग प्रायः अष्टभुजा एवं काली खोह के त्रिकोण दर्शन नही कर पाते थे लेकिन अब पर्यटन के नये क्षेत्र पर सशक्त हस्ताक्षरकर्ता विन्ध्य क्षेत्र काली खोह रोप-वे के संचालन होने से त्रिकोण दर्शन सुखद एवं आनन्दित साकार हो रहा हैं। अब बूढ़े मां-बाप को अगर आपको विन्ध्य धाम लाना है तो काॅवर की आवश्यकता नही पड़ेगी।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी समाजिक और बौद्धिक निर्णय लेते हुये चिकित्सा शिक्षा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत एवं आर्थिक गरीब सर्वण को 10 प्रतिशत सीटो में आरक्षण प्रदान किया। देश भर मे 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी सम्पूर्ण देशवासियो के लिये मुफ्त मे कोरोना टीका का व्यवस्था किया। अगले दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियो को प्रति व्यक्ति 05 किलो मुफ्त राशन देकर गरीबो को राहत पहुॅचाया गया हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार एक ट्रिलियन डालर का इकोनामिक लक्ष्य की ओर अग्रसर है और 44 योजनाओ मे उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पाकर उत्तम प्रदेश बना हुआ हैं। पूरे देश मे लगभग 22 करोड़ कोरोना प्रभावित व्यक्तियो के लिये कुशल प्रबन्ध तंत्र के द्वारा नियंत्रण किया गया। कोरोना से अनाथ हुये बच्चो के लिये योगी सरकार एक पिता की भाति मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उनकी शिक्षा, स्वास्थ और विकास पर अपनत्व का मरहम लगाया। उन्होने बताया कि योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मे 01 लाख 80 हजार कोविड बेड बनवाया गया 541 आक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है जिसमे 194 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होने ने हेल्थ विकास सेक्टर मेक इनप इंडिया आत्म निर्भर भारत दंगा मुक्त भारत, भू माफिया मुक्त व्यवस्था पर बल देते हुये कहा कि आज मीरजापुर, सोनभद्र एवं चन्दौली नक्सलवाद से पूर्णतया मुक्त हो गया हैं। इसी के साथ उन्होने पूर्वाचल एक्सप्रेस, बुन्देखण्ड एक्सपे्रस वे, गंगा एक्सप्रेस वे में 14107 किलोमीटर नया मार्ग 519 छोटे बड़े पुल निर्माण का कार्य में अधिकांश पूर्ण हो चुका है जिसमे काफी परियोजनाओ पर कार्य प्रगति पर हैं।

मां0 मुख्यमंत्री जी ने भारत माता की जयकारे के साथ जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना है कि मा0 प्रधानमंत्री को ताकत दे कि शतको से देश की समस्या के समाधान के लिये ’’ सबका साथ सबका विकास’’ के साथ काम करने का कार्य प्रारम्भ किया हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भी काफी कार्य किया गया हैं। आज उत्तर प्रदेश मां0 प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नेतृत्व में अपने आप को सुरक्षा विकास की नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। आगामी 05 अगस्त को एक दिन मे एक करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज देकर अनोन्तसव कार्यक्रम का होगा। 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि का वर्णन करते हुये कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर से धारा 370 को हटाना, राम मन्दिर शिलान्यास जैसे कीर्तिमान कार्य किये गये। आज प्रधानमंत्री 136 करोड़ देशवासियो के लिये परिवार का हिस्सा बनकर देश का कुशल नेतृत्व कर रहें। उन्होने ने बताया कि इसी सत्र से ही विन्ध्य मेडिकल कालेज मे प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगा जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री जल्द ही करेंगे। उत्तर प्रदेश के तीर्थो मे काली खोह मे एवं अष्टभुजा मे रोप-वे का निर्माण पर्यटन के नये क्षितिज को दर्शित करता हैं।

अनुप्रिया पटेल राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाकर भाजपा सरकार ने भारत इतिहास को ही नही अपितु भूगोल को भी बदल दिया हैं। अब भारत की सीमाये अपेक्षाकृत मजबूत हुयी हैं। सामरिक दृष्टि से कई महत्वपमूर्ण पुलो और सड़को के निर्माण कार्य ने देश की यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाया हैं। उन्होने विन्ध्यचाल मे विन्ध्य विश्वद्यिालय की स्थापना की मांग करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से यहाॅ के नौजवानो/छात्रो को काफी लाभ मिलेगा। उन्होने चिकित्साशिक्षा प्रवेश मे पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण सीट देने के लिये मा0 प्रधानमंत्री जी को एवं प्रतापगढ़ में शासकीय मेडिकल कालेज को सोने पटेल मेडिकल कालेज नामकरण करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया।

डा0 नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, पर्यटन, सस्ंकृति एवं धमार्थ कार्य, प्रोटोकाल एम0ओ0एस0 ने कहा कि आज अत्यन्त गौरव एवं पुनीत का दिवस हैं जब राष्ट्रनायक गृहमंत्री के नेतृत्व मे मीरजापुर अध्यात्म एवं पर्यटन के क्षेत्र मे एक इतिहास रच रहा हैं। चाहे 500 वर्षो की समस्या हो स्वतंत्रता के समय की समस्या हो मोदी और योगी की सरकार ने हर समस्या का समाधान किया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर आज अयोध्या महोत्सव, बृजधाम, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नैमिषरायण, विन्ध्यधाम एक नये अध्याय को दर्शा रहें हैं। राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसंद श्री राम सकल, डा0 नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, पर्यटन, सस्ंकृति एवं धमार्थ कार्य, प्रोटोकाल एम0ओ0एस0, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, एवं विधायक चुनार अनुराग सिंह, एम0एल0सी0 श्री आशीष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 वाराणसी जोन, डी0आई0जी0 जे0 रवीन्द्र गौड़, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी, श्री यू0पी0 सिंह, श्री हरिशंकर यादव, अमरेंन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

Mirzapur : कांग्रेस के इतिहास और बलिदान से नई पीढ़ी को बरगलाने का चलाया जा रहा है अभियान

Khula Sach

Poem : बहिन बिन सूनी कलाई

Khula Sach

Mirzapur : ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत

Khula Sach

Leave a Comment