Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : ए.पी.एम.सी. के अनाज बाजार की प्रोबलम व व्यापारी / कर्मचारियो की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला

मुंबई : दी ग्रेन, राईस एन्ड ऑईलसिडस् मर्चन्टस असोसिएशन (ग्रोमा) द्वारा 29 जुलाई 2021 को भगतसिंगजी कोश्यारी साहब महाराष्ट्र के राज्यपाल को शिष्ट मंडल ग्रोमा मिले। उसमे ए.पी.एम.सी. के अनाज बाजार की प्रोबलम व व्यापारी / कर्मचारीयो को आवश्यक सेवा में शामिल करके रेल यात्रा की परवानगी एवं फ्रन्टलाईन वॉरियर्स, ए.पी.एम.सी. मार्केट के खराब स्ट्रक्चर के कारण मार्केट को री- डेव्हलपमेन्ट, मार्केट फ्री होल्ड करने व अन्य मुद्दो पर ग्रोमा सेक्रेटरी अमृतलाल जैन ने राज्यपाल के समक्ष रखी। इस दौरान रीटेल दुकानो का समय सुबह 9 से रात 9 बजे किया जाए यह ग्रोमा के सेक्रेटरी श्री भीमजीभाई भानुशाली ने राज्यपाल के समक्ष रखी। शिष्ट मंडळ मे ग्रोमा सेक्रेटरी अमृतलाल जैन, भीमजीभाई भानुशाली, जयंतकुमार गंगर, ए.पी.एम.सी. के डायरेक्टर नीलेश वीरा और दिनेशभाई भानुशाली उपस्थित थे।

Related posts

Mirzapur : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी व अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना चील्ह व कछवां पर लगायी गयी चौपाल

Khula Sach

देशभक्ति फिल्म-‘नमो क्रांति’  का ट्रेलर जारी

Khula Sach

फिनोलॉजी ने निवेशकों के लिए लॉन्च किया ‘सिलेक्ट’

Khula Sach

Leave a Comment