Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Delhi : क्लस्टर बस ने 19 वर्षीय बाइक सवार को बुरी तरह कुचल, मौत

✍️  अनीता गुलेरिया

दिल्ली : जाफरपुर पुलिस को रात दस बजे के करीब रावता मोड़ पर कलस्टर बस की बाइक के साथ सड़क दुर्घटना होने की सूचना मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही क्लस्टर बस ने एक बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से बस के नीचे कुचले गए युवक को पास के रावतुलाराम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीना अनुसार मृतक युवक का नाम राहुल (19) वह पास के मित्राऊं गांव का निवासी था। वह रात के समय अपने घर जा रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार से आती बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद चश्मदीद अनुसार तेज रफ्तार से आ रही बस की जोरदार टक्कर लगते ही सामने बाइक पर आ रहे 19 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितौ चालक के जल्दी पकड़े जाने के आसार जताए हैं।

बता दे, एक दिन पहले ही छावला इलाके में ऑरेंज-कलस्टर बस ने एकसाथ चार लोगों की जान लेकर मौत का दर्दनाक मंजर दर्शाया और अब दूसरे दिन जाफरपुर इलाके में खूनी बन चुकी कलस्टर बस ने (19) वर्षीय नौजवान बाइक सवार पर मौत का कहर बरपाते हुए एक ओर घर का चिराग बुझाया। दिल्ली की सड़कों पर क्लस्टर बसों द्वारा आए दिन मौत का कहर बरपाना लगातार जारी है। क्या इस तरह से लोगों को मिलेगी रोड जन-सुरक्षा ? आखिर दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आए दिन हो रहे सडक हादसों मे (बुझती-सांसो) प्रति चुप्पी साधे हुए क्यों नजर आ रहे हैं ? ऐसी क्या मजबूरी है, रोजमर्रा अनियंत्रित हो रही इन खूंखार (कलस्टर-बसों) को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। क्या दिल्ली-महिलाओं को फ्री-बस सेवा जैसी सुविधा देकर उसी पैसे की कटौती को पूरा करने के लिए इन प्राइवेट- अप्रशिक्षित बस चालको के रुप मे इन खूंखार दरिंदों को सड़कों पर उतारा गया है,जो आए दिन उनके घर का चिराग व सुहाग मिटाने पर हर पल अमादा है। अब लगता है दिल्ली की सड़कों से खूनी क्लस्टर बसों का हटाया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

Related posts

Mirzapur : पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में मनाया गया अंबेडकर जयंती

Khula Sach

जनवादी विचारधारा से प्रभावित एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के भगवा खेमे में आने तक का सफर

Khula Sach

ऑडी इंडिया का अंधेरी में नया शोरूम

Khula Sach

Leave a Comment