Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Delhi : दबोचा गया पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति

नैनीताल की पहाड़ी से धक्का देकर पत्नी की थी हत्या

✍️  अनीता गुलेरिया

दिल्ली : डाबड़ी पुलिस ने 15 जून को पीडित द्वारा अपनी बेटी बबीता की गुमशुदगी शिकायत दर्ज करवाई गई। डाबड़ी एसीपी अनिल दुरेजा के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेंद्र संधू के नेतृत्व में एसआई नरेंद्र विशेषकर इस केस में लगाया गया। पुलिस टीम ने पीड़ित से मिली जानकारी जिसमें गुमशुदा बबीता नाम की महिला का मोबाइल फोन 12 जून से बंद था। पुलिस ने अपने सूचना तंत्र माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए मोबाइल की सीडीआर में 12 जून को बबीता की आखरी लोकेशन नैनीताल में मिली और उसी दिन पति राजेश राय की लोकेशन भी नैनीताल में ही पाई गई। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर की गई गहन-जांच प्रक्रिया दौरान उसके आरोपित पति राजेश राय को छापेमारी कर मौके से दबोच लिया। कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने काफी देर बरगलाने के बाद अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया उसकी पत्नी बबीता चार-पांच दिन के लिए उसके घर अक्सर जाती थी और अपने कुछ परिवारिक मुद्दों के कारण वह रोजाना के झगड़े से काफी परेशान हो गया था। जिस कारण उसने अपनी पत्नी की नैनीताल में पहाड़ी से गहरी खाई मे धक्का देकर हत्या कर दी।

पुलिस की जांच मुताबिक पिछले वर्ष 14 जुलाई 2020 को डाबडी चाणक्य प्लेस की निवासी तीस वर्षीय मृतका बबीता ने राजेश राय (24) जो उत्तराखंड के गांव आनंद नगर का मूल निवासी है के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पर महिला एसआई रशिम ने 8 अगस्त 2020 को राजेश राय को गिरफ्तार करके पुलिस कस्टडी में भेजा था । बाद में बबीता द्वारा एक दूसरे से शादी करने के दिए गए बयान पर कोर्ट द्वारा 19 अक्टूबर को आरोपित राजेश राय को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। दोनों ने तीस हजारी के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। आरोपी मुताबिक वह अपनी सास से परेशान था क्योंकि उन्होंने उसकी पत्नी बबीता को उसके मूल निवास उत्तराखंड जाने के लिए मना कर दिया था। लेकिन दूसरी तरफ परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप अनुसार उत्तराखंड में उसकी सास और देवर के मना करने पर उसने पत्नी के खाने और रहने का कोई सही बंदोबस्त नही किया था। इससे राजेश राय अपने ससुराल वालों अक्सर जान से मारने की धमकी भी देता था। आखिर मे आरोपी राजेश राय रोजाना के झगड़ों से तंग आकर साजिशन तहत 11 जुलाई को अपनी पत्नी बबीता को नैनीताल लेकर चला गया। वहां उसने बबीता को पहाड़ी से धक्का दे कर उसकी हत्या को अंजाम दे दिया। पुलिस द्वारा हत्या मामला दर्ज कर हत्यारोपी राजेश राय को नैनीताल ले जाकर मृतका बबीता का शव जो अब तक जंगली जानवरों का निवाला बन चुका होगा, शव की खोजबीन शुरू कर दी है। अब देखना यह है 12 जून से गायब नैनीताल की गहरी खाई से पुलिस को बबीता का शव मिल पाता है या नहीं पुलिस के लिए यह कहना अभी कतई संभव नहीं है।

Related posts

पेटीएम ने ₹2,062 करोड़ के राजस्व के साथ ऑपरेटिंग प्रोफिटेबिलिटी हासिल की

Khula Sach

मुम्बई में जेनरिक आधार की किफ़ायती औषधियों के 7वें चरण की शुरुआत की

Khula Sach

Poem : कितना अच्छा होता…

Khula Sach

Leave a Comment