Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : अशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मण्डलीय चिकित्सालय जिला रक्तकोष में मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के सौजन्य से “एक रक्तदान शहिदों के नाम” स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ एस0 के0 श्रीवास्तव ने रक्त दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 12 लोगों ने अपना सफल रक्तदान किया कार्यक्रम की शुरुआत सुशील सिंह जी जिला अध्यक्ष भारत विकास परिषद ने फीता काटकर किया।

इस दौरान राम कुमार गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कृष्णानंद हैहयवंशी संस्थापक/ संचालक मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब ने बताया कि आज के दिन लगातार तीसरे वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान ही एक ऐसा माध्यम है कि जिससे दुसरो की जान बचाई जा सकती है। जब रक्तकोष में ब्लड उपलब्ध रहेगा तभी मौके में किसी भी इमरजेंसी मरीज की जान बचाई जा सकती है।

इस दौरान ऑफिस टीम केस अटेंडर अभिषेक साहू, कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह, क्लब प्रतिनिधि अंकुर सोनी, कार्यक्रम प्रभारी  गौरांग सोनी क्लब सक्रिय सदस्य आशुतोष हैहयवंशी, शिवम वर्मा, आदित्य चौरसिया, दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लड बैंक से काउंसलर माला सिंह, LT पीयूष, LT शैलेंद्र एवं दिनेश गुप्ता, मनोज कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Mirzapur : डम्फर बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा घायल

Khula Sach

2022 में सोने की चमक पड़ी फीकी

Khula Sach

ऑडी इंडिया ने एक आकर्षक नए अवतार में ‘ऑडी Q5’ लॉन्च की

Khula Sach

Leave a Comment