Khula Sach
अन्यताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : सुप्रसिद्ध समाजसेविका मंजू लोढ़ा को मिला “मुम्बई रत्न” सम्मान

रिपोर्ट : रवि यादव

मुंबई : सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को आज मुम्बई रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। राजभवन में आयोजित इस समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने यह सम्मान श्रीमती मंजू लोढ़ा को उनके उत्कृष्ट समाजिक व साहित्यक सेवाओं के लिये प्रदान किया।

मुम्बई के एक समाजिक संस्था की ओर से श्री राजेश श्रीवास्तव और श्री श्याम सिंघानिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा के साथ सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा, आदि गोदरेज, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री उज्जवल निकम, मुम्बई बीएमसी कमीश्नर श्री इकबाल सिंह चहल, सुप्रसिद्ध गायक श्री अनुप जलोटा, श्री उदित नारायण, डॉ. सोमा घोष सहित अन्य 33 मुम्बईवासियों को सम्मानित किया गया।

सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा अपनी संस्था लोढ़ा फाउंडेशन के माध्यम से अनेक सेवा कार्यों का सफल संचालन लगातार कर रही है। इनमें शिक्षा, आत्म स्वावलंबन, चिकित्सा आदि प्रमुख है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी हर दिन 25 हजार से अधिक लोगों को दो माह तक लगातार भोजन की व्यवस्था करवायी थी। साथ ही कोरोना केअर सेंटर तथा वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से अनेक लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। साहित्य तथा काव्य लेख व पाठ के माध्यम से अनेक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी है ।

Related posts

जीवन बीमा परिषद ने “सबसे पहले जीवन बीमा” के साथ वापसी की

Khula Sach

प्रेगा न्यूज़ एवं अनवान्टेड 21 डेज़ ने लखनऊ में आशा वर्कर्स के साथ लॉन्च किया जागरुकता अभियान

Khula Sach

Mirzapur : कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को मिल रहा है रोजगार, चार सालों में बिजली, पानी सड़क एवं शिक्षा के क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व सुधार – मनोज जायसवाल

Khula Sach

Leave a Comment