Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशधर्म एवं आस्था

Delhi : कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन कर ईद उल-अजहा का त्यौहार को सार्थकमयी तरीके से मनाया गया

✍️ अनीता गुलेरिया

दिल्ली : जिला द्वारका डाबड़ी पुलिस थाना प्रभारी एस.एस संधू के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ द्वारा मस्जिदों में आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को फूल व तोहफे भेटकर उन्हें ईद पर मुबारकबाद देते हुए लॉकडाउन में प्रोटोकॉल के सभी सख्त नियमो की पूरी तरह पालना करने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया । आज ईद उल-अजहा यानी (बकरीद) जो मुस्लिम समुदाय का दूसरा बड़ा त्यौहार है यह ईद उल-फितर के (70) दिन बाद मनाया जाता है।

बता दें, कई दिन से जिला द्वारका की पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें कोविड महामारी की तीसरी खतरनाक लहर के गंभीर परिणामों से अवगत करवाते हुए नमाज की अदायगी पर (दो-गज) सामाजिक दूरी तहत लगाई गई रोक के बारे में सचेत करते हुए घर के अंदर ही नमाज अदा करने व मस्जिद में सैनिटाइजर और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर लगी रोक के लिए सचेतता बरतने को कहा दूसरी तरफ मरकज़ी रोयते हिलाल कमेटी ने अमन और भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने की सभी मुस्लिम समुदाय को अपील के तहत कहा,कोविड संक्रमण के चलते प्रोटोकोल के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए घर के अंदर ही नमाज अदायगी व प्रतिबंधित जानवरों का इस्तेमाल ना करे क्योकी थोड़ी सी असावधानी ही हम सभी की जिंदगीयों को खतरे में डाल सकती है। इसलिए हमें अपने अलावा दूसरों का भी संरक्षक बनने की अत्यंत जरूरत है। जिसका दिल्ली डाबड़ी इलाके के मुस्लिम समुदाय द्वारा सभी नियमों का पालन करते हुए इस त्यौहार को पूरे नियमबद्ध तरीके से मनाया गया। इस तरह डाबड़ी पुलिस और मुस्लिम-समुदाय के संयोजन व सही तालमेल से कायदे मुताबिक मनाया गया ईद उल-अजहा का यह त्यौहार पूरी तरह से सार्थकमयी रहा।

Related posts

ओरिफ्लेम ने ‘द वन’ की नई कलर कॉस्मेटिक्स रेंज पेश की

Khula Sach

Mirzapur : जिलाध्यक्ष का दायित्व संजय सिंह गहरवार को सौपा गया

Khula Sach

इंटर्नशाला का ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर

Khula Sach

Leave a Comment