रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : गढ़ा मुक्त का दावा करने वाले सरकार के ही पार्टी का झण्डा लगा गाड़ी का पहिया गया रोड पर खुले सीवर के खुले गढ्ढे मे मामला है। नगर के नटवा रोड की जहा की सड़के तो मूह चिढ़ाई रही है। उपर से रोड के बीच से गया सीवर का ढक्कन भी जगह जगह खुला पड़ा है। जिसमे आज भाजपा का ही गाड़ी फस गई गाड़ी को तो किसी तरह स्थानीय लोगो निकलवा दिया लेकिन चर्चा तेजी मे चलता रहा।
लोगो का कहना है कि आये दिन इस तरह की समस्या आती रहती है नगरपालिका अध्यक्ष ने खुद इस रोड को दुरुस्त करने की बात कही थी लेकिन उनकी बात पर अमल खुद उनका बिभाग ही नही कर रहा।