Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : जलजीवन मिशन व अटल भूजल योजना दोनों एक साथ प्रगति पर – महेन्द्र सिंह

विन्ध्याचल/मिर्जापुर, (उ.प्र.) : जलस्तर को बढ़ाना और घर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचना दोनों कार्य एक साथ प्रगति की ओर है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुकूल दिशा निर्देशों की बदौलत जलजीवन मिशन व अटल भूजल योजना दोनों एक साथ तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है । उक्त बातें माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन लिए आये कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह ने दर्शनोपरांत एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कही । मंत्री ने कहा कि अटल भूजल योजना प्रदेश के 75 जिलों के 147 ब्लॉक पर एक साथ शुरू की गई । योजना की शुरुआत में 147 ब्लॉक डार्क जोन में थे।

विगत पाँच वर्षों में मुख्यमंत्री के प्रयासों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में डार्क जोन सेफ जोन में तब्दील हो गए है । अब डार्क जोन की संख्या घटकर 82 पर आ गई है । सभी ब्लाकों में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है । खेतों , तालाबों , कुओं को संरक्षित करने के अलावा जगह जगह चेकडैम का निर्माण व वॄहद वृक्षारोपण के जरिये जलस्तर को बढ़ाने का काम किया जा रहा है । पाँच बड़ी नदियों के जिर्णोद्धार को लेकर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने सम्मानित किया है । जलजीवन मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है । शहरी क्षेत्रों में सड़कों की खुदाई से लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , पर अच्छे काम को संपादित करने में कुछ कठिनायों का सामना तो करना ही पड़ता है । जनसंख्या नियंत्रण कानून मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया एक साहसिक निर्णय है । इसके लिए मुख्यमंत्री का हर जगह स्वागत, अभिनन्दन किया जा रहा है । पीएम , सीएम का हर निर्णय देशहित में होता है । वे राजनीतिक लाभ के लिए कोई काम नही करते । इस दौरान नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह, एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 16 जनवरी 2021

Khula Sach

Mirzapur : कन्याकुमारी भारती अपना दल (एस) के महिला मंच की जिला उपाध्यक्ष नियुक्त की गई

Khula Sach

जिया साहित्य मंच पर ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य सम्मलेन का शानदार आयोजन- कवियों ने अपनी रचनाओं से बांधा समाँ

Khula Sach

Leave a Comment