Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : महारानी दुर्गावती के 457वा बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/कमलेश कुमार

मीरजापुर, (उ.प्र.) : मड़िहान तहसील क्षेत्र के हडौरा (बहुती) गाँव स्थित पेनठाना 24 जून 2021को गोंडवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन के द्वारा गोंडवाना की महारानी दुर्गावती के 457वा बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर दुर्गावती के छायाचित्र पर तिलक लगाकर एवं पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया।

हड़ौरा में आयोजित कार्यक्रम में गोंड आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले वक्ताओं द्वारा गोंड आदिवासी समाज एवं संस्कृति के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए।

आदिवासी समाज मे जन्मी गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती का 457वां बलिदान! गोंड समाज के धर्मगुरु शिवशंकर धुर्वा ने रानी दुर्गावती के जीवन संघर्ष और गोंडवाना समाज के लिए गए अविस्मरणीय कार्यो पर विचार रख मार्गदर्शन दिया। समाज की दशा और दिशा के साथ शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने संस्कृति।

कार्यक्रम का संचालन रामभजन गोंड ने किया। कार्यक्रम मे महेन्द्र गोंड, धीरज गोंड, रामकुमार वरकरे, बृजेश गोंड, राजकुमार सोनकर, सोनु गोंड, मन्नू टेकाम आदि समाजबंधु मौजूद रहे।

Related posts

भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया “मौका-मौका” विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video

Khula Sach

प्रोडिजी फाइनेंस की बड़ी उपलब्धि

Khula Sach

Mirzapur : गंगा में नाव डूबी, नाव में नाविक सहित सवार सभी 18 सुरक्षित

Khula Sach

Leave a Comment