Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Kalyan : पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

कल्याण : अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली हत्यारिन पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे पहुंचा दिया है। पति की हत्या कर उसके शव को बदलापुर कर्जत मार्ग स्थित शैलू गांव के खाड़ी में फेंकने का खुलासा कल्याण क्राइम ब्रांच ने किया है। इस मामले में पत्नी ने ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट मानपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस में आरोपी महिला लक्ष्मी प्रवीण पाटिल नें 4 जून को मानपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसका पति प्रवीण पाटिल निवासी मानपाड़ा गायब है, मानपाड़ा पुलिस के साथ साथ इस मामले को कल्याण क्राइम ब्रांच भी जांच के लिए सौंपा गया। क्राइम ब्रांच द्वारा काल रिकार्ड की जांच की गई तो शक की सुई लक्ष्मी पर ही गई तथा गहनता से जांच करने पर खुलासा हुआ कि प्रवीण की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी तथा उसका प्रेमी अरविंद उर्फ मारी राम तथा उसके मित्र शनी रामानन्द सागर द्वारा की गई है।

इस संबंध में हत्यारों द्वारा यह बताया गया कि 2 जून को लक्ष्मी अपने प्रेमी अरविंद तथा उसके दोस्त शनी के साथ बज्रेश्वरी घूमने गयी तथा रात में अरविंद के घर पर रुक गयी जहां उसने उसे बताया कि उसका पति उसे हर दिन प्रताड़ित करता है इससे नाराज प्रेमी अरविंद उसके पति को अपने घर लेकर आया वहाँ पर पत्नी को देखकर प्रवीण आगबबूला हो गया और झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में अरविंद, शनी तथा लक्ष्मी नें पहले तो प्रवीण की लात घूंसों व लोहे के रॉड से उसकी पिटाई की बाद में उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को चटाई में लपेट कर रिक्शे में डाले और उसे बदलापुर कर्जत मार्ग पर स्थित शेलु स्थित खाड़ी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर नेरल पुलिस नें शव को बरामद कर लिया। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में इस अपराध का खुलासा करने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन के साथ विलास पाटिल, भूषण दायमा, नितिन मुदगुन, मोहन कलमकर की विशेष भूमिका रही। मानपाड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू की है।

Related posts

अपनी विधवा बहन गंगाबाई को अपनाए जाने की लड़ाई लड़ेंगे भीमराव

Khula Sach

Unnao : SP के आदेश पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Khula Sach

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए टीसीआई का सेफ सफर अभियान

Khula Sach

Leave a Comment