Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

U.P. : अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन (अमालेस) के तृतीय स्थापना दिवस पर ऑन लाइन कवि सम्मेलन

✍️ रेनू मिश्रा

उत्तर प्रदेश : रविआभा युगनिर्माण समाज एवं एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साहित्यिक अंग अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन (अमालेस) के तृतीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भव्य आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया! यह आयोजन पूरी तरह से कोरोना से काल कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित था। कार्यक्रम बहुत सुन्दर व शानदार रहा। पूरे देश से तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ साहित्यकारों का सहयोग प्राप्त हुआ।

अमालेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा- पुष्प लता पाण्डेय लक्ष्मी व लखनऊ इकाई की जिला अध्यक्षा रेनू मिश्रा के द्वारा मंच संचालन किया गया जो जबर्दस्त व काबिले तारीफ रहा! काव्य गोष्ठी का शुभारंभ नूतन मिश्रा जी की वाणी वंदना से शुरू किया गया! कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों- दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश, भावना भारद्वाज, अनिल शर्मा, आरती दीक्षित, रेनू मिश्रा, रेनू मिश्रा दीपशिखा, कविता उपाध्याय, ललिता पाठक नारायणी, गोपाला रश्मि, जया मोहन श्रीवास्तव, नीना मोहन श्रीवास्तव, चेतना सिंह चितेरी, आरती तिवारी सनत, महक जौनपुरी, डॉ पूर्णिमा मालवीय, आभा मिश्रा, साधना मिश्रा विंध्य, साधना मिश्रा लखनवी, नूतन मिश्रा, ललित डोभाल अल्पज्ञ, महेश उनियाल, गीता पाण्डेय अपराजिता, सिम्पल सिंह, आदेश सिंह राणा, कृष्णा मिश्रा अतुल, डॉ अर्चना ओजस्वी, अरविंद सिंह अवि, सावित्री नेगी, अनुरूपा नेगी अनुश्री, उदय झा, विपिन सिंह पंवार, अनामिका अमिताभ गौरव, भारती आनंद, कामिनी मिश्रा, पत्रकार अनूप त्रिपाठी डॉ मधुबाला पुष्प लता लक्ष्मी आदि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से एक अलग ही समां बांधा, सभी रचनाकारों की विभिन्न रचनाओं से महकने लगा अमालेस का बगीचा साथ ही प्रेरणा दायक रहा यह कवि सम्मेलन क्यों कि इस अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से कवियों ने कोरोना से एक ओर जहां सचेत किया वहीं दूसरी ओर महामारी से बचने के उपाय भी रचनाओं के माध्यम से ही बताया।

इस अवसर पर अमालेस परिवार ने साधना मिश्रा लखनवी को लखनऊ इकाई की उपाध्यक्षा व नूतन मिश्रा को प्रयागराज इकाई की उपाध्यक्षा नामित करते हुए उपहार स्वरूप यह दायित्व सौंपा। सभी कवियों की शानदार प्रस्तुति ने गोष्ठी में चार चाँद लगा दिया।अमालेस के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय प्रवीण तिवारी ‘रविआभा’ ने सभी कवियों को बधाई, शुभकामनाएं अर्पित करते हुए आभार व्यक्त किया एवं सभी रचनाकारों को “रविआभा राष्ट्रचेतना सम्मान पत्र” से सम्मानित भी किया गया। रविआभा युगनिर्माण समाज की संस्थापिका आदरणीया रेखा तिवारी जी एवं अध्यक्ष आदरणीय हरिश्चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट जी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) आदरणीय योगेश त्रिपाठी जी एवं संरक्षक आदरणीय धर्मप्रकाश पाण्डेय जी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय भुवनेश सिंघल भुवन व विशिष्ट अतिथि डॉ देवेंद्र तोमर जी ने सभी साहित्यकारों को बधाई, शुभकामनाएँ देने के साथ ही आगे भी लोकमंगल कारी कार्यों में सहयोग देने का अह्वान करने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ अर्पित किया। कुल मिलाकर यह आयोजन पूर्णतया सफल रहा।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 5 जनवरी 2020

Khula Sach

Mumbai : दीनदयाल फाउंडेशन ने ठेला चलाने वाले की बेटी की धूमधाम से रचाई शादी 

Khula Sach

59% छात्र परीक्षा की तैयारियों के लिए एडटेक एप्स पर होते हैं निर्भर : ब्रेनली

Khula Sach

Leave a Comment