Khula Sach
अपराधताज़ा खबरदेश-विदेश

Delhi : पुलिस के हत्थे लगे दो शराब तस्कर, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

✍️ अनीता गुलेरिया

दिल्ली : द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा कमांड में जेल-बेल से बाहर आए मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों व इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्धो पर खुफिया नजर रखते हुए दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से सटे नजफगढ़ व जाफरपुर थाना द्वारा हरियाणा से आ रही अवैध-शराब सप्लाई पर निरंतर धरपकड़ जारी है ।इसी क्रम दौरान जाफरपुर एएसआई जय भगवान को अवैध शराब की सूचना मिली । एसआई ऋषिपाल,एएसआई जयभगवान कांस्टेबल नीरज के साथ ईआरवी गाड़ी में गश्त लगा रहे थे । तभी सुबह चार बजे के करीब मलिकपुर गांव से ढा़सा रोड की तरह एक (ग्रे-रंग) की कार को तेज रफ्तार से आते देखा । कार चालक की संदिग्ध गतिविधियां के चलते पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को वाहन चेकिंग के लिए रोकते हुए पूछताछ दौरान चालक द्वारा किसी तरह का संतुष्टिजनक उत्तर न देने पर मौके पर ली गई तलाशी दौरान गाड़ी के अंदर से हरियाणा लेबल की लगी बीस पेटी अवैध शराब एक पेटी में पचास आध-पव्वे की बोतलें पाई गई,कुल मिलाकर एक हजार आध-पव्वे की बोतले बरामद होते ही वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर पुलिस ने आरोपी चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया । द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अरविंद (27) हरियाणा रोहतक का निवासी है ।

दूसरी तरफ नजफगढ़ पुलिस पुलिस हेड-कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल जितेंद्र व राजेंद्र ने गश्त दौरान शाम साढे चार बजे के करीब मिली गुप्त सूचना के आधार पर तेज रफ्तार से आती सफेद रंग की स्विफ्ट-डिजायर को रोकते हुए कार के अंदर दस पेटी हरियाणा लेबल लगी अवैध शराब जिसमें (480) आध-पव्वे की बोतलें बरामद कर गाड़ी को जब्त आरोपी शराब-तस्कर को पुलिस हिरासत में लिया । पकड़े गए तस्कर का नाम गोविंद (26) हरियाणा के सोनीपत का निवासी है । पुलिस की कड़ी पूछताछ दौरान दोनों आरोपी तस्करों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया वह हरियाणा से कम दामों पर अवैध-शराब को लाकर दिल्ली में महंगे दामों पर सप्लाई करते थे । जाफरपुर व नजफगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए इन शराब तस्करों पर दिल्ली आबकारी एक्ट 33/ 38/ 58 तहत मामला दर्ज कर दोनों शराब तस्करों से आगे की गहन-तफ्तीश जारी है ।

Related posts

शोख चंचल हसीन अदाकारा : मृणाल देशराज

Khula Sach

Mirzapur : रामभक्तों ने जिले में रच दिया विश्व का इतिहास 

Khula Sach

पंजाबी फिल्म ‘पुआडा’ 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Khula Sach

Leave a Comment