Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Delhi : वाहन चोर गिरोह से 37दोपहिया वाहन के अलावा मोबाइल चोरी-सामान व नगद कैश बरामद कर सत्रह चोरी केसो का एक साथ किया खुलासा

✍️ अनीता गुलेरिया

दिल्ली : बाहरी जिला उपायुक्त परविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया सुल्तानपुरी एसीपी मिहिर सकारिया के दिशा-निर्देशन में सुल्तानपुरी थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बनी टीम जेल बेल से बाहर आए कुख्यात मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों पर खुफिया नजर रखते हुए इलाके वाहन चोर व झपटमारो की निरंतर धरपकड जारी है। इसी क्रम दौरान एसआई परमिंदर, हवलदार सेवाराम,सिपाही अमित, कृष्ण सुनील व राजेश की टीम सुलतानपुरी बस टर्मिनल के पास नाकेबंदी करके वाहन-चेकिंग कर रही थी । रात आठ बजे के करीब रोहिणी सेक्टर-20 की तरफ तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्धों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो चारों बदमाश रूकने की बजाय फरार होने की कोशिश करने लगे पुलिस ने मुस्तैदी पूर्वक पीछा करते हुए चारों को घेरावकर दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान उनकी जेब से चौबीस (24) दोपहिया-वाहन चाबियां बरामद हुई । पुलिस ने जांच दौरान चोरी की दोनों बाइक को जब्त कर चारों मुजरिमों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

बाहरी जिला डीसीपी परविंदर सिंह अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हेमंत उर्फ भोलू (25) पहले से अठारह आपराधिक मामलों में लिप्त है और सुल्तानपुरी का घोषित अपराधी है । विनोद उर्फ जिस्का उर्फ डिस्को (38) इस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं यह भी सुल्तानपुरी थाने का घोषित अपराधी है । गौरव उम्र (22) इस पर भी पहले से दो मामले दर्ज है । चौथा मनीष उर्फ काना यह पहले से अठारह आपराधिक मामलों में लिप्त है व सुल्तानपुरी का घोषित-अपराधी है । यह चारों शातिर मुजरिम सुल्तानपुरी के निवासी हैं । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान चारो आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसमें गिरोह के मुखिया विनोद उर्फ डिस्को जो किंगपिन गैंग का सदस्य है,ने बताया वह अपने गिरोह के साथ मिलकर दोपहिया वाहनो की चोरी करते थे पहले वह इन वाहनों को कबाड़ी- डीलरों को बेच देते थे । लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा था जिसके चलते उन्होंने नायाब तरीका अपनाते हुए चोरी किए वाहनों का अन्य चोरी-लूटपाट व आपराधिक वारदातों के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया ।

चोरी-लूटपाट व छीनाझपटी इत्यादि वारदातों को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य पुलिस की नजरों से बचने के लिए इलाके की तंग गलियों में यहां पर लोगों का आवागमन कम होता था,वहां पर खडी कर देते थे व गिरोह का एक सदस्य इन चुराए गए दोपहिया वाहनों पर नजर रखता था । इस गिरोह से सैंतीस (37) दोपहिया वाहन जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे,इसके अलावा छीना झपटी किए मोबाइल,चोरी का अन्य सामान व नगद-कैश पुलिस द्वारा बरामद किया गया है । चोरी किए सामान को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे । पुलिस ने इनकी निशानदेही से कई जगह पर छापेमारी करते हुए चौबीस घंटे के भीतर सैंतीस (37) दोपहिया वाहनों के अलावा दिल्ली के विभिन्न-क्षेत्रों से चोरी के सत्रह (17) मामलों को एक साथ किया खुलासा । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर चारों आरोपियों से आगे की गहन-तफ्तीश जारी है,इस तरह पुलिस ने इस शातिर वाहन गिरोह को पकड़ कई दर्जन चोरी केसों का एक साथ खुलासा कर बड़ी कामयाबी को दिया अंजाम

बता दे, सुल्तानपुरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले भी ऐसे दोपहिया वाहन-गिरोह को पकड सैकड़ों मंहगी बाइकों सहित दबोचा था पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से लगता है इलाके में दोपहिया वाहन चोरों की अब कतई खैर नहीं ।

Related posts

BalleBaazi.com ने जहीर खान को ब्रैंड एंबेसेडर बनाया, और भारत की पहली नेशनल फैंटेसी क्रिकेट चैंपियनशप (एनएफसीसी) की घोषणा की

Khula Sach

अमेरिकी ईंधन स्टॉक में बढ़ोतरी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

Khula Sach

भारत में महिलाओं के लिए सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

Khula Sach

Leave a Comment