Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

Poem : ” दौर है गुजर जाएगा “

✍️ आशीष गुप्ता  (प्रयागराज)

वक्त के साथ सब सुधर जाएगा
भरोसा रखना तो पड़ेगा ही,
मौत से लड़ना तो पड़ेगा ही,
दौर है गुजर जाएगा।

जो बीत गया वह लौट कर ना आएगा,
खड़े थे तुम भी कतार में,
खड़े थे हम भी कतार में,
क्या पता था कौन छूट जाएगा,
दौर है गुजर जाएगा।

कोई तो होगा जो तन्हाई में साथ निभाएगा,
हालात चाहे जैसे भी होंगे इस दौर में,
कोई तो मसीहा बनकर नैया पार लगाएगा,
दौर है गुजर जाएगा।

आज तेरे पंख बेजान है कल किसने देखा है
शायद हौसला बुलंद हो,
फिर से तेरा तोड़ेगा जरूर,
ए बंदे तू आसमानों की रेखा,
दौर है गुजर जाएगा।

घबराना-डगमगाना मत चलता जा,
कांटो को ढाल-अंगारों को राह बना,
पथरीली राहों को मंजिल का द्वार बना,
दौर है गुजर जायेगा।

अंधियारे को चीरता जा,
उजियारी में उड़ता जा,
पथ का पथिक है तू
मुसीबतों से लड़ता जा
दौर है गुजर जाएगा।

जीतने की चाह जिसमें वह मौत को हरा देता है,
हार कर भी जीत को अपना बना लेता है,
हम उस देश के वीर वासी हैं डटकर दुश्मन को मारेंगे
अपनी इस दुनिया को फिर से एक बार जरूर सवारेंगे
दौर है गुजर जाएगा

Related posts

Mirzapur : वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के खिलाफ युवक ने थाने में दर्ज करवाया मुकदमा, जिले का नाम मिर्ज़ापुर बताते ही नौकरी से कर दिया गया वंचित

Khula Sach

“मेक योर सेल्फ फिट एंड बीट दा कोविड” :स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए 10 हजार किलोमीटर की “100×100 अल्ट्रा “ दौड़ लगाएंगे धावक समीर सिंह

Khula Sach

पेटीएम ने तीसरी तिमाही में भी जारी रखा वृद्धि का सिलसिला

Khula Sach

Leave a Comment