Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Jammu & Kashmir : एसओपी उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस जम्मू कश्मीर पुलिस ने उल्लंघन-कर्ताओ पर लगाया जुर्माना

✍️ अनीता गुलेरिया/शेख नदीम

जम्मू-कश्मीर : स्थानीय पुलिस ने डीएसपी अचबल मोहम्मद रफी के नेतृत्व में आज बुधवार को कई फेस मास्क ना पहनने वाले उल्लंघनकर्ताओं का चालान काटा गया। अनंतनाग के एसएसपी इम्तियाज हुसैन के निर्देश पर जागरूकता पैदा करने और लागू करने के लिए सभी थानों और पुलिस चौकियों स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। गाडी ड्राइविंग दौरान कई उल्लंघनकर्ताओं को फेस मास्क न पहनने के लिए रोका गया और उल्लंघन करने वालों का मौके पर जुर्माने के तहत भारी चालान किया गया, इस तरह अचबल क्षेत्र में पुलिस टीम ने उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना ।

डीएसपी मोहम्मद रफीक ने आम जनता से अपील तहत कहा, सभी स्थानीय निवासी लॉकडाउन के मद्देनजर एसओपी का पालन करें । ऐसा ना करने पर एक बार जुर्माना भरने वालों को बार-बार नियमो की पालना ना करने पर महामारी अधिनियम एक्ट तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है,इसलिए अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले । थाना प्रभारी सैयद नज़ीर अंदरबी के साथ डीएसपी ईशान गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन दूरू के अधिकार क्षेत्र में भी इसी तरह का अभियान चलाया गया है । स्थानीय लोग जे.के पुलिस द्वारा महामारी बीमारी से लड़ने के लिए उठाए गए कदम की सराहना करते नजर आए।

Related posts

नागालैंड के कोहिमा में B-20 सम्मेलन में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण हुई चर्चा

Khula Sach

’विराज सागर दास को कोरोना काल में किये गए कामो के लिए किया गया सम्मानित’

Khula Sach

रेनू मिश्रा को बनाया आदर्श समाज समिति इंडिया महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Khula Sach

Leave a Comment