Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

कविता : तुम घरो में महफ़ूज़ रहना, तों ही हम सीमा पे महफ़ूज़ है

फौजी की कलम से 

– सतीश ढाका

मेरी या तेरी नहीं हम सब की है,
यें जीत-हार भी हम सब की है।

गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से,
अपने भी दूर हो जाते है जरा से जुकाम से।

तमाम कायनात में एक कातिल बीमारी की हवा हो गई,
वक्त ने कैसा सितम ढहाया कि दूरियां दवा हो गई।

आज रहे अगर सलामत तो कल की सहर देखेंगे,
आज पेहरे में रहे तों कल का पहर देखेंगे।

साँसो के चलने के लिए कदमों का रुकना जरूरी है,
घरों में बंद रहना हालातों की मजबूरी है।

मेरी या तेरी नहीं हम सब की है,
यें जीत-हार भी हम सब की है।

अपने लिए नहीं अपनों के लिए जीना है,
ये जुदाई का जहर घुट-घुट के पीना है।

आज महफूज रहे तो कल मिल के खिल-खिलाएँगे,
गले भी मिलेंगे और हाथ भी मिलाएँगे।

मेरी या तेरी नहीं हम सब की है,
यें जीत-हार भी हम सब की है।

Related posts

Varanasi : जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा विश्व महिला दिवस पर राष्ट्रीय /अन्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Khula Sach

Mirzapur : हम अपनी मजबूत एकता द्वारा कोई भी किला फतह कर सकते हैं : डॉ. शक्ति श्रीवास्तव

Khula Sach

गांधीनगर में दूसरे दिन एनर्जी ट्रांजिशन कार्य समूह की बैठक,  दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा पहुंच को लेकर हुई चर्चा

Khula Sach

Leave a Comment