Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशधर्म एवं आस्था

Rohatas : कोरोना के कारण बहुत सादगी से मनाई गई बुद्ध जयंती

आज दिनांक 26-5-2021 दिन बुधवार को

रोहतास, (बिहार) : जिले के कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार द्वारा भगवान गौतम बुद्ध चित्र पर माल्यार्पण, बुद्ध वदना कर सादगी से जयंती मनाई गई और उन्होने कहाँ भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बिहार में आज वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती सादगी के साथ बिहार के साथ -साथ पूरा मनाई जा रही है। आज वैश्विक महामारी कोरोना महामारी से बचाव एवं विश्व शांति की कामना को लेकर के हम सभी ने पूजा की गयी। कोरोना के कारण हमारी यूनियन ने बहुत सादगी से बुद्ध जयंती मनाई है। वही शिवराती राम ने कहा विश्व शांति एवं कोरोना महामारी से बचाव को लेकर हम सभी पूजा अर्चना की है। कोरोना महामारी की वजह से आज हमलोग कम संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान बुद्ध का पूजापाठ किया है। भगवान बुद्ध की जयंती को हमलोग त्रिविध जयंती के रूप में मना रहे हैं।त्रिविध जयंती का अथार्त यह होता है कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, आज ही के दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और आज ही के दिन उनका महापरिनिवार्ण हुआ था। इसलिए हम लोग इसे त्रिविध बुद्ध जयंती के रुप में मनाते हैं। हम सभी ने भगवान बुद्ध से यह प्रार्थना कर रहे हैं, कोरोना जैसी घातक महामारी का जल्द ही समाप्ति हो और पूरे विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहे। वही कंचन कुमार ने कहा की भगवान गौतम बुद्ध, बाबा साहब, रविदास के विचारो को हमारी यूनियन घर-घर पहुँचाएगी।

Related posts

ग्रामोफ़ोन से फसल बेचना हुआ आसान, लॉकडाउन में हजारों किसानों ने उठाया लाभ

Khula Sach

Bhadohi : 1900 टीबी रोगियों को विभाग ने दी 28-76 लाख की आर्थिक सहायता

Khula Sach

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 23 दिसंबर 2020

Khula Sach

Leave a Comment