Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ फेम संगीतकार राम लक्ष्मण के विजय पाटिल का निधन

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी राम- लक्ष्मण के लक्ष्मण यानि विजय पाटिल का शनिवार अहले सुबह नागपुर में निधन हो गया है। वो पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। विजय पाटिल (राम- लक्ष्मण) को राजश्री प्रोडक्शन की मशहूर फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से कामयाबी की नई मंज़िल मिली। इस फ़िल्म के लिये उनको फिल्म फेयर का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला था। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। ‘तराना'(1979), ‘हम से बढ़कर कौन” (1981), ‘सुन सजना’ (1982), ‘दीवाना तेरे नाम का’ (1987), ‘मैंने प्यार किया'(1989), ‘पत्थर के फूल’ (1991), ‘पुलिस पब्लिक’ (1990), ‘100 डेज’ (1991), ‘अनमोल'(1993), ‘दिल की बाजी’ (1993), ‘प्रेम शक्ति’ (1994), ‘हम आपके हैं कौन'(1994) और ‘हम साथ साथ हैं’ (1999), जैसी कई फिल्मों में संगीत दे चुके राम- लक्ष्मण की जोड़ी में सुरेंद्र राम थे और विजय पाटिल लक्ष्मण। इस जोड़ी ने 1977 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इस जोड़ी ने एक साथ मिलकर महज एक या दो फिल्मों में ही संगीत दिया था। सुरेंद्र राम के निधन के बाद विजय ने ही अपने काम को आगे बढ़ाया और आपना नाम बदल कर रामलक्ष्मण रख लिया। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने कभी अपने साथी(सुरेंद्र राम) का नाम अपने आगे से नहीं हटाया। राम लक्ष्मण(विजय पाटिल) ने लगभग 150 फिल्मों में संगीत दिया था जिसमें हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी भी शामिल हैं।

Related posts

उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए ‘विरार-हब इनक्यूबेटर’ की शुरुआत

Khula Sach

‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने पूरे किये 300 एपिसोड्स! 

Khula Sach

Mirzapur : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से की गयी अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन

Khula Sach

Leave a Comment